Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • तंबाकू विवाद में मोदी का दखल, सांसदों को भी चेताया

तंबाकू विवाद में मोदी का दखल, सांसदों को भी चेताया

नई दिल्ली. बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता के तंबाकू पर दिए गए विवादित बयान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तंबाकू उत्पादों पर 60 प्रतिशत से अधिक चेतावनी छापी जाये. मोदी ने स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा को इस बात का निर्देश दे दिया है. इसके बाद तंबाकू उत्पादों पर प्रकाशित होने वाली […]

Advertisement
  • April 4, 2015 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता के तंबाकू पर दिए गए विवादित बयान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तंबाकू उत्पादों पर 60 प्रतिशत से अधिक चेतावनी छापी जाये. मोदी ने स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा को इस बात का निर्देश दे दिया है. इसके बाद तंबाकू उत्पादों पर प्रकाशित होने वाली चेतावानी और अधिक व्यापक होने जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर भाजपा सांसदों द्वारा की जा रही विवादित टिप्पणी के प्रति उन्हें चेतावनी दी है. मोदी ने कहा है कि अगर उन्हें संसदीय समिति में रहते हुए अपने व्यापारिक हितों को नुकसान हो रहा है तो वे पद छोड सकते हैं, लेकिन समिति व पद पर रहते ऐसे बोल न बोलें. इससे पहले बीजेपी सांसद जो तंबाकू कारोबार से जुड़े हैं उन्होंने कहा था तंबाकू से कैंसर होने का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है.

Tags

Advertisement