Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चिट्ठी लिखकर भूषण ने केजरीवाल को कहा, ‘गुडबाय एंड गुड लक’

चिट्ठी लिखकर भूषण ने केजरीवाल को कहा, ‘गुडबाय एंड गुड लक’

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर प्रशांत भूषण पार्टी छोड़ने का मूड बना चुके हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक खुला खत लिखा है और खुद पर लगे तमाम आरोपों का जवाब दिया है. भूषण ने केजरीवाल की तुलना स्टालिन से करते हुए कहा कि तुमने पार्टी के साथ जो भी किया, उसके लिए ईश्वर और इतिहास तुम्हें माफ नहीं करेगा. उन्होंने खत के आख‍िर में लिखा है-गुडबाय एंड गुडलक. 

Advertisement
  • April 4, 2015 4:44 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर प्रशांत भूषण पार्टी छोड़ने का मूड बना चुके हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक खुला खत लिखा है और खुद पर लगे तमाम आरोपों का जवाब दिया है. भूषण ने केजरीवाल की तुलना स्टालिन से करते हुए कहा कि तुमने पार्टी के साथ जो भी किया, उसके लिए ईश्वर और इतिहास तुम्हें माफ नहीं करेगा. उन्होंने खत के आख‍िर में लिखा है-गुडबाय एंड गुडलक. 

गौरतलब है कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को 4 मार्च को पहले तो पीएसी से बाहर निकाला गया और उसके बाद 28 मार्च को केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. अटकलें लगाई जा रही हैं प्रशांत और योगेंद्र साथ मिलकर नई पार्टी बना सकते हैं. 

Tags

Advertisement