नई दिल्ली. कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की आज यानी मंगलवार को बैठक महत्वपूर्ण बैठक होनी है. इसमें पार्टी अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि सोनिया गांधी का मौजूदा कार्यकाल इस साल के अंत में खत्म हो रहा है.
सूत्रों का कहना है कि पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी पार्टी प्रमुख का ज़िम्मा लेने के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं. पार्टी का एक धड़ा समय-समय पर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करता रहा है. बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव के मद्देनज़र पार्टी नेतृत्व में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है. हाल के दिनों में सचिन पायलट ने भी राहुल को कमान सौंपे जाने की मांग की थी लेकिन फिलहाल ऐसा लगता नहीं है कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपी जाएगी.