Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • आरक्षण नहीं तो 2017 में कमल नहीं खिलेगा: हार्दिक

आरक्षण नहीं तो 2017 में कमल नहीं खिलेगा: हार्दिक

आरक्षण की मांग को लेकर महारैली कर रहे पाटीदार अमुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने सीधे मोदी सरकार और राज्य की बीजेपी सर्कार पर हमला बोला है. हार्दिक ने साफ़ कर दिया है कि अगर आरक्षण नहीं दिया गया तो 2017 में कमल खिलना नामुमकिन है. रैली को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा, अगर एक पटेल (सरदार पटेल) देश को जोड़ सकता है, तो हम राज्य में 80 लाख हैं, पूरे देश में 27 करोड़ हैं.

Advertisement
  • August 25, 2015 5:36 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
अहमदाबाद.  आरक्षण की मांग को लेकर महारैली कर रहे पाटीदार अमुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने सीधे मोदी सरकार और राज्य की बीजेपी सर्कार पर हमला बोला है.  हार्दिक ने साफ़ कर दिया है कि अगर आरक्षण नहीं दिया गया तो 2017 में कमल खिलना नामुमकिन है. रैली को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा, अगर एक पटेल (सरदार पटेल) देश को जोड़ सकता है, तो हम राज्य में 80 लाख हैं, पूरे देश में 27 करोड़ हैं.
 
हार्दिक ने कहा, पटेल समाज को उसका हक और न्याय मिलना चाहिए. हमारी मांगें सही हैं. मैं किसी पार्टी से नहीं जुड़ा हूं, पटेल समाज को हक मिले, हमारी मांगे सही हैं. हमारी लड़ाई सिस्टम के खिलाफ है. हार्दिक ने कहा, देश में सबसे ज्यादा सांसद हमारे हैं. प्यार से हक दो, नहीं तो छीन लेंगे. अगर हमारे हित की बात नहीं मानी तो 2017 में कमल नहीं खिलेगा. हम भीख नहीं मांग रहे हैं, हम पार्टी नहीं पार्टीदार से प्रेरित हैं. हम जहां निकलते हैं वहीं पर क्रांति शुरू हो जाती है.
 

Tags

Advertisement