Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • प्याज के बढ़ते दाम पर भड़की शिवसेना, मोदी पर साधा निशाना

प्याज के बढ़ते दाम पर भड़की शिवसेना, मोदी पर साधा निशाना

बेकाबू महंगाई को लेकर शिवसेना ने निशाना साधा है. अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय के जरिए पार्टी ने सरकार को खूब कोसा है. प्याज का जिक्र करते हुए सेना ने कहा है कि इसकी कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. और, सरकार भाव कम करने के लिए जो भी इंतजाम कर रही है वह काफी नहीं है.

Advertisement
  • August 24, 2015 6:15 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बेकाबू महंगाई को लेकर शिवसेना ने निशाना साधा है. अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय के जरिए पार्टी ने सरकार को खूब कोसा है. प्याज का जिक्र करते हुए सेना ने कहा है कि इसकी कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. और, सरकार भाव कम करने के लिए जो भी इंतजाम कर रही है वह काफी नहीं है.
 
प्याज के अलावा अन्य जरूरी चीजों के बढ़ते मूल्यों पर भी सामना में चिंता जताई गयी है. दालों से लेकर डॉलर तक के बढ़ते मूल्यों को लेकर सेना ने सरकार पर निशाना साधा है. सेना की ओर से कहा गया है कि जो माहौल बन रहा है उससे आत्महत्या और भूखमरी जैसी घटनाएं रोज होंगी. सरकार द्वारा जनता को किए गए वादों का जिक्र करते हुए शिवसेना ने कहा है कि इन्हें पूरा करने के लिए ठोस प्रयासों की जरूरत है.
  
गौरतलब है कि इन दिनों बढ़ती कीमतों को लेकर प्याज फिर चर्चाओं में है. मंडी में जहां कीमत 65 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गई है वहीं खुदरा बजार में 80 रुपए किलो प्याज बिक रहा है. दालों के मूल्य 150 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं.

Tags

Advertisement