लखनऊ. भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक रद्द होने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अफसोस जताया है. राजनाथ ने कहा कि यह वार्ता भारत ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान ने खुद एजेंडे से भटकते हुए निरस्त की है.
अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन-दिवसीय दौरे के अंतिम दिन राजनाथ ने कहा, ‘
पाकिस्तान के साथ बातचीत का प्रस्ताव रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं. यह वार्ता पाकिस्तान ने रद्द की है. हम तो वार्ता करना चाहते थे. पाकिस्तान को उफा में तय एजेंडा से भटकना नहीं चाहिए था. उसने खुद ही एजेंडे से भटक कर वार्ता रद्द की लेकिन हमारी पाकिस्तान से सौहार्दपूर्ण संबंधों की कोशिश रहेगी.’