Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • हमारे एजेंडे में कश्मीर मुद्दा बरकरार: सरताज अजीज

हमारे एजेंडे में कश्मीर मुद्दा बरकरार: सरताज अजीज

नई दिल्‍ली/इस्‍लामाबाद. भारत और पाकिस्तान के एनएसए(राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों) की बैठक को लेकर चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा कि भारत के पाकिस्‍तान पर लगाए गए आरोप गलत हैं और उसके आरोपों में सच्‍चाई नहीं है.   उन्होंने कहा,’पाकिस्‍तान आज भी भारत से बातचीत को तैयार है […]

Advertisement
  • August 22, 2015 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्‍ली/इस्‍लामाबाद. भारत और पाकिस्तान के एनएसए(राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों) की बैठक को लेकर चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा कि भारत के पाकिस्‍तान पर लगाए गए आरोप गलत हैं और उसके आरोपों में सच्‍चाई नहीं है.
 
उन्होंने कहा,’पाकिस्‍तान आज भी भारत से बातचीत को तैयार है और वह उफा में बनी सहमति से पीछे नहीं हटा है. उफा में बनी सहमति में कश्‍मीर भी शामिल था. भारत ने दूसरी दफ़ा बातचीत को रद्द किया है. अब बातचीत होगी या नहीं, यह भारत तय करे. भारत ने हम पर हुर्रियत नेताओं से न मिलने की शर्त लगाई थी, जबकि पाकिस्‍तान पर नई शर्तों को लगाने का आरोप कतई सही नहीं है. हम बिना शर्त भारत जाने को तैयार हैं.’ 
 
भारत को सौंपेगा तीन सूत्रीय 
डॉजियर सरताज अजीज ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने उफा में हुई सहमति को ध्यान में रखते हुए सभी लंबित मुद्दों पर वार्ता के तौर तरीकों का पता लगाने सहित तीन सूत्री एजेंडा का प्रस्ताव रखा है. अजीज ने कहा, ‘पाकिस्‍तान ने तीन सूत्रीय डॉजियर तैयार किए हैं. यह उफा के मुताबिक ही है. इसमें आतंकवाद में रॉ से संबंधित भूमिका का डॉजियर भी है, जो भारत को दिया जाएगा.’ 
 
सुषमा भी करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस 
सरताज अजीज के बाद आज भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इसी मुद्दे पर मीडिया से बात करेंगी, जिसके बाद 23-24 अगस्त को प्रस्तावित एनएसए स्तर की बातचीत पर सस्पेंस ख़त्म हो सकता है. बता दें कि रविवार को होने वाले इस बैठक में पाकिस्तान हुर्रियत नेताओं से मिलने और कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की ज़िद पर अड़ा है.
 

 

Tags

Advertisement