भरूच: गुजरात गौरव यात्रा में भरूच पहुंचे एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. राहुल के मंदिर जाने पर शिवराज ने कहा कि जिन्होंने कभी पूजा की थाली नहीं पकड़ी, वो अब बड़े-बड़े तिलक लगवा रहे हैं. साथ ही शिवराज ने कहा कि अगर सरदार पटेल न होते तो भारत एक न होता, नेहरू जी के समय चीन ने हमारी जमीन हड़प ली लेकिन मोदी जी, चीन से आंख में आंख डालकर बात करते हैं. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस वालों को विकास नहीं दिखता है क्योंकि इन लोगों को हमेशा से ही भ्रष्टाचार, घोटाले देखने की आदत रही है.
सीएम चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस जब-जब शासनकाल में आई है तब-तब भ्रष्टाचार भड़ते गए हैं और पहले वाला दूसरे वाले से ज्यादा बड़ा होता है. कांग्रेस के घोटालों की लंबी लिस्ट लगी है. कांग्रेस ने हवा, पानी, जमीन, आसमान और न जाने कहां-कहां कांग्रेस वालों ने घोटाले और भ्रष्टाचार नहीं किए. जिन्होंने कभी हाथ में थाली नहीं पकड़ी चुनाव के समय वे मंदिरों में जा-जा कर बड़े-बड़े तिलक लगवा रहे हैं. भारी जनसभा को देख शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज अंकलेश्वर में #GujaratGauravYatra में शामिल हुआ और जनता का स्नेह और उत्साह देखकर बेहद अभिभूत हूं. यह विश्वास और विकास का उत्साह है. दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि आज गुजरात में आ कर मन अत्यंत आनंदित हो गया. सूरत से अंकलेश्वर आते वक़्त विकास की गति का अनुभव होता है. यहां की हवा में एक अनोखी ऊर्जा है.
बता दें कि इसी साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया था. बनासकांठा में चुनावी अभियान में उतरी उमा भारती ने भी कांग्रेस पर जमकर भड़ास भी निकाली.
बता दें कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी 2018 को खत्म हो रहा है. लिहाजा राज्य में उससे पहले चुनाव होने हैं. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चलते गांवों में ढीली हुई पकड़ को मजबूत करने के लिए बीजेपी ग्रामीण क्षेत्रों की 149 सीटों पर 15 अक्टूबर तक गुजरात गौरव यात्रा निकाली है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री तथा बीजेपी कार्यकर्ताओं शामिल होंगे. इससे पहले गुजरात गौरव यात्रा को साल 2002 में चलाया गया था.