डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बहाने राहुल का PM मोदी पर निशाना, कहा- जल्दी कीजिए मोदी जी, लगता है…
डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बहाने राहुल का PM मोदी पर निशाना, कहा- जल्दी कीजिए मोदी जी, लगता है…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बहाने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ट्रंप को फिर गले लगाने की जरूरत है. बता दें कि पाकिस्तान की मदद से अमेरिकी परिवार आतंकियों के चंगुल से छूटा था
October 15, 2017 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बहाने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ट्रंप को फिर गले लगाने की जरूरत है. बता दें कि पाकिस्तान की मदद से अमेरिकी परिवार आतंकियों के चंगुल से छूटा था जिस पर ट्रंप ने पाकिस्तान की तारीफ की. इस तारीफ में राहुल ने मौका ढूंढ लिया. ट्रंप के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा- जल्दी कीजिए मोदी जी, लगता है ट्रंप को एक बार फिर गले लगाने की जरूरत है.
दरअसल राहुल गांधी ने ट्रंप को वो ट्वीट रिट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के अमेरिका से बेहत रिश्ते के बारे में लिखा है. ट्रंप ने पाकिस्तान की तारिफ करते हुए लिखा कि वे पाकिस्तान और वहां के नेताओं के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही ये भी लिखा है कि कई जगहों पर उनके सहयोग के लिए वे पाकिस्तान को धन्यवाद देना चाहते हैं. बता दें कि पाक के सिक्युरिटी फोर्स ने अमेरिकी-कनाडाई दंपती को हक्कानी आतंकी संगठन से मुक्त कराने के बाद अमेरिका रवाना कर दिया था.
ट्रंप ने इसी ट्वीट का सहारा लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है. बता दें कि पीएम मोदी जब भी किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं वह वहां के राष्ट्रध्यक्ष से गले मिलते हैं. बता दें कि अमेरिका हर बार पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने के चलते फटाकर लगाता रहता है. इसी साल जून में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप ने भारत को अपना सच्चा दोस्त बताया था.
बता दें कि इसी साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. इससे पहले भी राहुल सोशल मीडिया के सहारे पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने कविता के सहारे पीएम पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ.