अन्ना को किशन बाबू राव हजारे और तुम बोलने वाले मनीष तिवारी के बुक लॉंच में पहुंचे केजरीवाल
अन्ना को किशन बाबू राव हजारे और तुम बोलने वाले मनीष तिवारी के बुक लॉंच में पहुंचे केजरीवाल
"हम किशन बाबू राव हजारे उर्फ अन्ना से पूछना चाहते हैं कि तुम किस मुंह से भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन की बात करते हो. ऊपर से नीचे तक तुम भ्रष्टाचार में खुद लिप्त हो."
October 5, 2017 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने जिन भ्रष्टाचार विरोधी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को किशन बाबू राव हजारे और तुम कहकर सत्ता के अहंकार और कुर्सी की गर्मी की खुली नुमाइश की थी उन्हीं मनीष तिवारी की किताब ‘टाइडिंग्स ऑफ ट्रबल्ड टाइम्स’ के विमोचन में अन्ना के सबसे लोकप्रिय शिष्य रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहुंचकर बहुत लोगों को चौंका दिया. लोकपाल आंदोलन के दौरान बाप-बेटे की तरह देश के सामने आए अन्ना और केजरीवाल के रास्ते बहुत पहले जुदा हो चुके हैं.अन्ना को दलगत राजनीति से घनघोर परहेज है तो अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेसियों की चुनौती को दिल पर लेकर सिस्टम बदलने के लिए सिस्टम में एंट्री मार दी. ये तो सबको याद ही है कि शीला दीक्षित सरकार को बेदखल करने वाले अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक पारी की शुरुआत मुख्यमंत्री पद से की. काफी समय से खुलकर राजनीतिक बयान देने और खास तौर पर नरेंद्र मोदी या उनकी सरकार को ललकारने से बच रहे अरविंद केजरीवाल जब कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के किताब के विमोचन में पहुंचे तो माहौल में खुल गए. मनीष तिवारी ने तब कहा था, “हम किशन बाबू राव हजारे उर्फ अन्ना से पूछना चाहते हैं कि तुम किस मुंह से भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन की बात करते हो. ऊपर से नीचे तक तुम भ्रष्टाचार में खुद लिप्त हो.”
केजरीवाल ने कहा कि वो बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने सच बोलने की हिम्मत दिखाई है. केजरीवाल ने कहा कि आज देश में डर का माहौल है, आम आदमी डरा हुआ है और सबसे ज़्यादा बीजेपी वाले ही डरे हुए हैं. केजरीवाल ने कहा कि मिडिल क्लास, रियल एस्टेट, व्यापार सबका बुरा हाल है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने दो साल में सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव किया. जब दो-ढाई साल में उनकी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार कर सकती है तो 70 सालों में देश में ऐसा क्यों नहीं हुआ, ये समझ से परे है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लाखों लोगों को इनकम टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं और इनकम टैक्स अधिकारी चांदी काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा डर है कि रिश्वतखोरी का रेट पांच गुना हो गया है. हर चीज़ को आधार से लिंक करने को कहा जा रहा है. नौकरी नही हैं और व्यापार ठप है जिससे क्राइम को बढ़ावा मिल रहा है. इतना बुरा हाल मैंने कभी नहीं देखा. केजरीवाल ने कहा कि देश में धर्म और जाति के नाम पर ज़हर भरा जा रहा है जो सोशल मीडिया पर भी दिखता है. उन्होंने कहा कि भारत के लोग शांति चाहते हैं जबकि यहां देश के सोशल फैब्रिक से खिलवाड़ किया जा रहा है जो ये देश के लिए ठीक नहीं है.
दिल्ली में मनीष तिवारी की किताब के बुक लॉंच में केजरीवाल के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा भी पहुंचे थे जो हाल ही में आर्थिक मोर्चे पर नरेंद्र मोदी सरकार के प्रदर्शन को बेकार बता चुके हैं. विमोचन के दौरान मनीष तिवारी ने यशवंत सिन्हा और अरविंद केजरीवाल को मंच पर बिठाया. सभा में यशवंत सिन्हा ने कहा कि उन्हें जॉब खोज रहा आदमी बताकर मुद्दे को उलझाने की कोशिश की गई लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लंबा-चौड़ा भाषण करना पड़ा. यशवंत सिन्हा ने तो ये भी कहा कि लोकतंत्र में डर और डेमोक्रेसी साथ-साथ नहीं चल सकते. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में लोग कुछ बोलने से इसलिए डर रहे हैं क्योंकि उनको टिकट कटने का डर है.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब के विमोचन में यशवंत सिन्हा और अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें