नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा चर्चा में है. उन्होंने मंगलवार के दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. सबसे पहले जब वह सोनिया गांधी से मिली तो सोनिया ने ममता की जमकर तारीफ कर दी. सूत्रों के अनुसार संसद […]
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा चर्चा में है. उन्होंने मंगलवार के दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की.
सबसे पहले जब वह सोनिया गांधी से मिली तो सोनिया ने ममता की जमकर तारीफ कर दी. सूत्रों के अनुसार संसद भवन में ममता ने ‘लड़ाई’ के लिए जब सोनिया की तारीफ की तो जवाब में सोनिया ने कहा कि यह लड़ाई उन्होंने ममता से ही सीखी है.
इसके बाद दोनों नेताओं ने 22 सितंबर को एक सेमिनार के आयोजन का ऐलान किया जिसमें केंद्र-राज्य संबंधों पर चर्चा होगी. इसके बाद ममता बनर्जी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों ने साथ में डिनर भी किया.