नई दिल्ली: अर्थव्यव्स्था पर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने मोदी सरकार का बचाव किया है. जयंत ने एक लेख को लिखकर अपने पिता को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था स्थिर रखने के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं. आने वाले समय में इसका फायदा दिखेगा. वहीं यशवंत सिन्हा की तारिफ करने वाली कांग्रेस ने एक बार जयंत सिन्हा पर हमला बोला है. पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि अगर जयंत सिन्हा सही हैं तो पिछली पांच तिमाही के दौरान GDP में लगातार गिरावट क्यों आई. चिदंबरम ने कहा अगर जयंत सही हैं तो निजी निवेश में बढ़ोत्तरी क्यों नहीं हुई और इंडस्ट्री की क्रेडिट ग्रोथ निगेटिव क्यों है ?.
चिदंबरम ने कहा है कि प्रशासनिक बदलाव और संगठनात्मक सुधार नहीं होते. अगर जयंत सिन्हा सही हैं तो इलेक्ट्रिसटी डिमांड और प्लांट लोड फैक्टर में 50-60 का अनुपात क्यों हैं ? चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था में कई कमजोरियों और भयानक कुप्रबंधन को एक्पोज किया है. बता दें कि जयंत सिन्हा ने अपने लिखे गए आर्टिकल में कहा कि हम अभी क्रमबद्ध संरचनात्मक सुधार कर रहे हैं, जो कि लंबे समय के लिए हमारे लिए फायदेमंद होगा. हाल-फिलहाल के आंकड़ों को देखते हुए ऐसा कहना गलत होगा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है. अर्थव्यवस्था के संबंध में सरकार जो बदलाव कर रही है, वह न्यू इंडिया की जरूरत है. सिन्हा आगे कहते हैं, नई अर्थव्यवस्था का स्वरूप ज्यादा पारदर्शी होगा, जिसमें लाखों लोगों को नौकरी मिलेगी. नोटबंदी, जीएसटी और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना सरकार की एक अलग कोशिश है, जिसका असर लंबे समय में दिखेगा. हर मंत्रालय नई तरह की पॉलिसी बना रहा है. अब कोयला खदानों की नीलामी भी सही तरीके से हो रही है.
बता दें कि यशवंत सिन्हा ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखे आर्टिकल में केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला था. उन्होंने देश की खराब अर्थव्यवस्था के लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली को जिम्मेदार ठहराया. सिन्हा ने कहा था, नोटबंदी ने गिरती जीडीपी में आग में घी डालने का काम किया है. सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा था पीएम मोदी ने काफी करीब से गरीबी देखी है. उनके वित्त मंत्री देश की जनता को करीब से गरीबी दिखाने के लिए ओवर टाइम काम कर रहे हैं.