अहमदाबाद: गुजरात दौरे के तीसरे और आखिरी दिन राहुल गांधी ने यशवंत सिन्हा के लेख को हथियार बनाया और बीजेपी पर हमला बोल दिया. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी से सब डरते हैं. राहुल ने किसानों को लुभाने के लिए वादा किया कि अगर कांग्रेस सरकार में आई तो किसानों का कर्ज 10 दिन के अंदर माफ कर दिया जाएगा.
राहुल गांधी की धमक से गुजरात सरकार भी हरकत में आई. उसने पाटीदारों को मनाने के लिए तीन बड़े वायदों को कैबिनेट की मंजूरी दे दी. इनमें पाटीदारों को आरक्षण देने, हार्दिक पटेल के आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने और पुलिस ज्यादती की शिकायत के लिए आयोग के गठन के वादे शामिल हैं.
गुजरात दौरे के आखिरी दिन सुरेन्द्र नगर में राहुल गांधी ने एक सभा की और विकास के साथ कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने कहा मोदी जी ने एक के बाद एक इतने झूठ बोले कि विकास पागल हो गया. उसे पागलखाने से वापस लाना होगा. राहुल ने कहा कि बीजेपी के भाषण अच्छे होते हैं लेकिन काम नहीं अच्छा होता. वो सिर्फ मार्केटिंग में यकीन करती है.
इससे पहले राहुल गांधी राजकोट स्थित चामुंडा मंदिर पहुंचे. उनके साथ गुजरात कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे. राहुल ने चामुंडा माता मंदिर में दर्शन किए और विधिवत पूजा अर्चना की. दरअसल, साल के आखिर में गुजरात विधानसभा के चुनाव हैं. इन चुनावों में गुजरात के करीब 20 फीसदी पाटीदार वोटर अहम भूमिका निभा सकते हैं.
करीब 55 सीटों पर पाटीदार जीत और हार तय कर सकते हैं. इस वजह से ही राहुल गांधी पाटीदारों को लुभाने में जुटे थे. हार्दिक पटेल ने भी ट्वीट कर उनका स्वागत किया था. इसका जवाब देने के लिए ही गुजरात की बीजेपी सरकार ने मंगलवार को पाटीदार समाज के बड़े नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उनकी तरफ से तीन मांगें रखी गई थीं. आज कैबिनेट ने उन तीनों मांगों को मंजूरी दे दी.