Categories: राजनीति

गिरिराज की सोनिया पर नस्ली टिप्पणी से सियासत गर्म

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर नस्लीय टिप्पणी कर एक बार फिर विवादों में घिर गए. उन्होंने हाजीपुर में कहा कि कांग्रेस ने सोनिया गांधी को अपना नेता इसीलिए स्वीकारा क्योंकि वह गोरी चमड़ी वाली हैं. हालांकि उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया. गिरिराज सिंह के इस बयान पर सभी पार्टी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. राजनीतिक दलों ने उनके बयान की निंदा की है. कांग्रेस ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह को आड़े हाथों लिया वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके बयान से दूरी बना ली है. 
गिरिराज सिंह ने कहा था, “अगर राजीव गांधी ने एक नाइजीरियाई महिला के साथ शादी की होती और अगर वह गोरी नहीं होती तो क्या कांग्रेस उन्हें (सोनिया गांधी) अपना नेता चुनती.”कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गिरिराज के बयान की निंदा करते हुए कहा, “उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए,”वहीं गिरिराज सिंह ने हालांकि अपने बयान पर सफाई दी और कहा, “उन्होंने यह बयान आधिकारिक रूप से नहीं दिया था.”उन्होंने कहा, “लोग एक दूसरे से अनौपचारिक रूप से बात करते हैं और यह अलग बात है कि इसको किस तरह से पेश किया गया है। अगर मेरे बयान से राहुल और सोनिया के साथ-साथ किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं उस पर खेद व्यक्त करता हूं.

“सोनिया पर गिरिराज द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ बताया. उन्होंने कहा कि किसी पर पारिवारिक बयान देना गलत है.दिल्ली से बुधवार को पटना पहुंचे लालू ने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों का यही हाल है.वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ जिस तरह की अभद्र और नस्लीय टिप्पणी की गई है वह उनकी (गिरिराज सिंह) ओछी मानसिकता का परिचायक है. ऐसे व्यक्ति की जगह मंत्रिमंडल में नहीं बल्कि पागलखाने में होनी चाहिए.”.उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपेक्षा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करेंगे..भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “पार्टी रंग और जाति के आधार पर राजनीति नहीं करती। हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ में भरोसा रखते हैं.”
गिरिराज सिंह ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना एक लापता विमान से करते हुए कहा, “संसद का बजट सत्र समाप्त हो गया परंतु राहुल गांधी मलेशियाई विमान की तरह गायब ही रहे। जैसे विमान का कुछ पता नहीं चला वैसे ही राहुल का भी कोई पता नहीं है.”  इसके पूर्व भी वह कई मौके पर विवादास्पद बयान देकर चर्चा में रहे हैं. वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

admin

Recent Posts

वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका का चला जादू, बंपर जीत से खोलेगी खाता

कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने बड़ी बढ़त बना ली है. प्रियंका गांधी 143346 वोटों से…

9 minutes ago

ये इंसान निगल गया था पूरा हवाई जहाज, नौ टन धातु को मूंगफली जैसे चबाया, नहीं पचता था नॉर्मल खाना

फ्रांस के रहने वाले मिशेल लोटिटो को अजीबोगरीब चीजें खाने के लिए जाना जाता था।…

14 minutes ago

हे भगवान! मुस्लिम जल्लाद बेटे को मां से हुआ प्यार, रात होते ही बनाता था शिकार, कहानी पढ़कर कांप जाएगी रूह

पीड़िता का आरोप है कि इद्दत की समय के दौरान उसके सौतेले बेटे रिजवान ने…

14 minutes ago

गोली चलाओ चाहे लाठी लेकिन हम मैदान में जाएंगे जरूर…,रिजल्ट के बीच क्यों भड़का यूपी का यह मौलाना

रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…

25 minutes ago

बीजेपी के इस दांव से राहुल बाबा चारों खाने चित्त, जलवा हो जाएगा खत्म!

महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…

39 minutes ago

40 के जिन्ना को दोस्त की 16 साल की बेटी से हो गई थी मोहब्बत, बालिग होते ही इस्लाम अपनाकर की शादी

जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…

55 minutes ago