आज राज्यसभा में GST बिल पास करने का आखिरी मौका

मॉनसून सत्र में जारी हंगामे के बीच सरकार आज राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश करेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली बिल को पेश करेंगे, जो 122वां संविधान संशोधन बिल होगा. इसके साथ ही सेलेक्ट कमिटी की सिफ़ारिशों को भी संसद में पेश किया जाएगा. इस बिल को पास कराने की इस सत्र में ये आख़िरी कोशिश होगी. 

Advertisement
आज राज्यसभा में GST बिल पास करने का आखिरी मौका

Admin

  • August 11, 2015 2:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्‍ली. मॉनसून सत्र में जारी हंगामे के बीच सरकार आज राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश करेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली बिल को पेश करेंगे, जो 122वां संविधान संशोधन बिल होगा. इसके साथ ही सेलेक्ट कमिटी की सिफ़ारिशों को भी संसद में पेश किया जाएगा. इस बिल को पास कराने की इस सत्र में ये आख़िरी कोशिश होगी. 

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स सभी इंडायरेक्ट टैक्स यानी अप्रत्यक्ष करों की जगह लेगा. साथ ही इससे पूरे देश में एक समान टैक्स सिस्टम भी लागू हो सकेगा। अब ये देखना होगा कि बिल पर कांग्रेस का क्या रुख रहता है. राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है. ऐसे में बिल पास करने के लिए सरकार को दूसरे दलों की मदद की ज़रूरत पड़ेगी. इस बिल को लोकसभा में पहले ही पास किया जा चुका है और पिछले सत्र में इसे राज्यसभा की सेलेक्ट कमिटी के पास भेजा गया था. सेलेक्ट कमिटी ने कुछ सुझावों के साथ इसके ज़्यादातर प्रावधानों को मंजूरी दे दी है. संसद का मॉनसून सत्र 13 अगस्त को खत्म होने जा रहा है.

एजेंसी 

Tags

Advertisement