लखनऊ. पिछले कुछ समय से राजनीति में वंशवाद-परिवारवाद का मुद्दा छाया हुआ है. इसी बीच परिवारवाद के मुद्दे पर करारा जवाब देते हुए यूपी के पूर्व सीएम और सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी में परिवारवाद है तो उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव अब चुनाव नहीं लड़ेंगी.
रविवार को रायपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के पहुंचे अखिलेश यादव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘लोग उनपर परिवारवाद का आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि सपा में परिवारवाद नहीं है. मैं कहता हूं कि डिंपल यादव अब चुनाव नहीं लड़ेंगी.’
साथ ही उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी से दोस्ती अभी है और संबंध कहीं भी किसी तरह से खराब नहीं हुए हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से केंद्र की सरकार और यूपी सरकार लगातार कांग्रेस सहित सपा और अन्य विरोधियों पर परिवारवाद का ठिकरा फोड़ रही है.
पत्रकारों से बातचीते के दौरान अखिलेश ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘गाय, भैंस और गोबर की राजनीति करने वाले आज डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने अपनी सरकार में एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण कराया. मगर मोदी जी केवल बात ही कर रहे हैं, हमें नहीं लगता कि रायपुर में मेट्रों का सपना पूरा कर पाएंगे क्योंकि उनका फोकस गुजरात पर ज्यादा है.’
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में अपने भाषण में वंशवाद के बारे में टिप्पणी की थी कि भारत में वंशवाद किस तरह मौजूद हैं. हालांकि, इस बयान का समर्थन अखिलेश यादव कर चुके हैं.