Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • देहरादून : महंगाई को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

देहरादून : महंगाई को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून में कांग्रेसियों ने महंगाई के मुद्दे पर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने दोनों सरकारों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गले में सब्जी और दाल के पैकेट की माला पहनकर प्रदर्शन किया, वहीं रसोई गैस के खाली सिलेंडर लेकर गांधी पार्क में धरना दिया. […]

Advertisement
  • September 19, 2017 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून में कांग्रेसियों ने महंगाई के मुद्दे पर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने दोनों सरकारों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गले में सब्जी और दाल के पैकेट की माला पहनकर प्रदर्शन किया, वहीं रसोई गैस के खाली सिलेंडर लेकर गांधी पार्क में धरना दिया.
 
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर राज्य में बढ़ती मंहगाई, ध्वस्त कानून व्यवस्था तथा किसानों का लगातार उत्पीडन किये जाने के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
 
कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किये गये. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यहां गांधी पार्क में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विपक्ष की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा हृदयेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, सह प्रभारी संजय कपूर के साथ ही कांग्रेस कमेटी के विधायकगणों, वरिष्ठ नेतागण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Tags

Advertisement