नई दिल्ली : पर्यटन राज्य मंत्री अलफोंस कनन्नथानम ने बीफ बैन को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है. देश में बीफ पर लगी रोक को पर्यटन से जोड़ते हुए अलफोंस ने कहा है कि जो भी भारत घूमने आता है वह अपने ही देश में बीफ खाकर आए.
बीफ पर लगी रोक की वजह से पर्यटन में पड़ रहे असर को लेकर अलफोंस ने कहा, ‘पर्यटक अपने ही देश में बीफ खाकर भारत आएं.’ पर्यटन राज्य मंत्री अलफोंस ने यह बात इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर के 33वें सालाना समारोह में ओडिशा में कही है.
समारोह में जब उनसे ये पूछा गया कि देश के कई राज्यों में बीफ पर लगी रोक की वजह से क्या पर्यटन पर कोई असर पड़ेगा तब अलफोंस ने कहा कि पर्यटक अपने देश में पहले बीफ खाएं और फिर भारत आएं.
इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि केरल के लोगों को बीफ मिलता रहेगा. कनन्नथानम ने कहा था कि जैसे मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि गोवा के लोगों को बीफ की कमी नहीं होगी वैसे ही केरल के लोगों को भी बीफ की कमी नहीं होगी. यह बात उन्होंने पर्यटन राज्य मंत्री बनने के बाद ही कही है.
उन्होंने कहा था कि बीजेपी के पास कोई हक नहीं है कि वह यह कह सके कि देश में बीफ नहीं खाया जाएगा. देश के किसी भी हिस्से में लोगों के खानपान की आदतें हम तय नहीं कर सकते.
कौन हैं अलफोंस कनन्नथानम ?
अल्फोन्स कन्ननथनम भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और एक भारतीय राजनेता हैं. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1979 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं. उनका जन्म भारतीय राज्य केरल के कोट्टायम जिले में 8 अगस्त 1953 को हुआ था.
अलफोंस केरल विधानसभा के कन्जिरापल्ली विधानसभा क्षेत्र से 2006 से 2011 के दौरान निर्दलीय सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने 2011 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. उन्हें 3 सितम्बर 2017 को मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में विद्युत् एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी मिली है.