Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चारण के साथ अश्विनी चौबे ने संभाला स्वास्थ्य राज्य मंत्री का पदभार

शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चारण के साथ अश्विनी चौबे ने संभाला स्वास्थ्य राज्य मंत्री का पदभार

साल 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट में फेरबदल कर दिया है. इस फेरबदल के तहत रविवार के दिन अश्विनी चौबे को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनाया गया है. अश्विनी चौबे ने आज शुभ मुहूर्त में अपना पद संभाल भी लिया है.

Advertisement
शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चारण के साथ अश्विनी चौबे ने संभाला स्वास्थ्य राज्य मंत्री का पदभार
  • September 4, 2017 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : साल 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट में फेरबदल कर दिया है. इस फेरबदल के तहत रविवार के दिन अश्विनी चौबे को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनाया गया है. अश्विनी चौबे ने आज शुभ मुहूर्त में अपना पद संभाल भी लिया है.
 
अश्विनी चौबे ने शुभ मुहूर्त और मंत्रोच्चारण के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के रूप में पदभार सम्भाल लिया है. उन्होंने पूजा के दौरान माथा भी टेका. साथ भगवान से सभी को निरोग रखने की प्रार्थना भी की.
 
उन्होंने कहा कि सभी को निरोग रखना, सभी को सुखी रखना. अश्विनी चौबे ने कहा, ‘सुई और दवाओं से ज्यादा लोगों को जागरुक करना हमारी प्राथमिकता है. फर्रुखाबाद के बच्चों की मौत का मामले दुखद है और इस मामले पर ध्यान दिया जाएगा ताकि ऐसा दुबारा ना हो सके.’
 
 
बता दें कि पीएम मोदी ने चीन में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना होने के लिए केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार किया. रविवार को 10.30 बजे से राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. जैसा पहले से कायास लगाए जा रहे थे, सब कुछ वैसा ही हुआ. मोदी की टीम में चार मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है, वहीं नौ नए चेहरे को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है. 
 
इस विस्तार को बीजेपी के 2019 के चुनावी अभियान के नजर से भी देखा जा रहा है. मोदी मं‍त्री मंडल में केरल, कर्नाटक, दिल्‍ली, राजस्‍थान, बिहार और उत्‍तर प्रदेश के नये चेहरों को जगह दी गई है. मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान को प्रमोशन दिया गया है. उन्हें राज्यमंत्री से कैबिनेट का दर्जा दिया गया है.
 
इसके अलावा नये चेहरों में से अनंत हेगड़े, वीरेंद्र कुमार और हरदेव सिंह पुरी को राज्यमंत्री बनाया गया है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और बागपत से सांसद सतपाल सिंह तथा पूर्व गृह सचिव और बिहार के आरा से सांसद आरके सिंह को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. गजेंद्र सिंह, अल्फोंस कन्नाथनम, शिवप्रताप शुक्ला और अश्विनी चौबे को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. 

Tags

Advertisement