Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक राघवजी पटेल BJP में शामिल

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक राघवजी पटेल BJP में शामिल

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक राघवजी पटेल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ ही कई और कांग्रेसियों नेताओं ने भी बीजेपी ज्वॉइन कर ली है.

Advertisement
  • September 1, 2017 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद : गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक राघवजी पटेल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ ही कई और कांग्रेसियों नेताओं ने भी बीजेपी ज्वॉइन कर ली है.
 
बता दें कि राज्यसभा चुनाव में राघवजी पटेल ने क्रॉस वोटिंग की थी. उन्होंने कांग्रेस के अहमद पटेल की बजाय बीजेपी के बलवंत सिंह को वोट दिया था. हालांकि बीजेपी नेताओं को वोट दिखाने के कारण चुनाव आयोग ने उनका वोट रद्द कर दिया था.
 
कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही जामनगर, ध्रोल, जोड़िया तहसील पंचायत में कोंग्रेस अल्पमत में आ गई है. 
 
राघवजी से पहले भी पिछले हफ्ते एक अन्य कांग्रेसी विधायक धर्मेंद्र सिंह जड़ेजा ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी. धर्मेंद्र सिंह ने भी बीजेपी उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत को वोट दिया था. बता दें कि जडेजा को शंकर जी वाघेला का करीबी माना जाता है. इससे पहले भी कांग्रेस के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. साथ ही वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं.

Tags

Advertisement