Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • IT ने लालू को महारैली करने पर भेजा नोटिस, पूछा- इतने पैसे कहां से आए

IT ने लालू को महारैली करने पर भेजा नोटिस, पूछा- इतने पैसे कहां से आए

'भाजपा भगाओ देश बचाओ' महारैली की वजह से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं. रैली को लेकर आयकर विभाग ने लालू को नोटिस भेजा है और पैसों को लेकर हिसाब मांगा है.

Advertisement
  • September 1, 2017 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ महारैली की वजह से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं. रैली को लेकर आयकर विभाग ने लालू को नोटिस भेजा है और पैसों को लेकर हिसाब मांगा है.
 
आयकर विभाग ने लालू से पूछा है कि उनके पास रैली करने के लिए इतने सारे पैसे कहां से आ गए. इनकम टैक्स विभाग ने लालू से रैली को लेकर हुए खर्च का पूरा हिसाब-किताब मांगा है.
 
बता दें कि रविवार को पटना के गांधी मैदान में लालू प्रसाद यादव ने महारैली की थी. जिसमें जेडीयू के बागी नेता शरद यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला था.
 
महारैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने एनडीए पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बिहार में जितने भी एनडीए के बड़े नेता हैं, वो सभी उनके प्रोडक्ट्स हैं. 
 
लालू ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें तो कभी भी नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं था, लेकिन सांप्रादायिक ताकतों को रोकने के लिए भारी मन से विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन किया था. नीतीश हमें धोखा देंगे, इस बात की जानकारी थी मुझे. नीतीश का कोई उसूल नहीं है. 
 
बता दें कि बिहार में लालू प्रसाद ने शक्ति प्रदर्शन के लिए भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया. इस बैनर तले विपक्ष को वो एक साथ साधने की कोशिश की. इस रैली में देश के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद, सपा के मुखिया अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, शरद यादव आदि नेता इस मंच पर मौजूद दिखे. 

Tags

Advertisement