Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • हरियाणा के सीएम खट्टर ने इस्तीफा देने से किया इनकार, कहा- जो मांगता है वो मांगता रहे

हरियाणा के सीएम खट्टर ने इस्तीफा देने से किया इनकार, कहा- जो मांगता है वो मांगता रहे

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा देने से आखिरकार इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जो इस्तीफा मांगता है वो मांगता रहे. सीएम खट्टर ने आज यह बात उस वक्त कही जब वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करक लौट रहे थे.

Advertisement
  • August 30, 2017 6:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा देने से आखिरकार इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जो इस्तीफा मांगता है वो मांगता रहे. सीएम खट्टर ने आज यह बात उस वक्त कही जब वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करक लौट रहे थे.
 
आज खट्टर ने अमित शाह से मुलाकात की. दोनों के बीच हरियाणा के हालातों पर चर्चा हुई. मुलाकात के बाद खट्टर ने मीडिया से कहा कि जो उनका इस्तीफा मांगता है वो मांगता रहे, उन्होंने अपना काम अच्छे से किया है और वह इस्तीफा नहीं देंगे. खट्टर ने कहा कि फिलहाल हरियाणा में हालात शांत है, वहां स्थिति सामान्य बनी हुई है.
 
दरअसल डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त के दिन साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकुला कोर्ट ने दोषी ठहराया था, जिसके बाद डेरा समर्थकों ने पंचकुला समेत हरियाणा-पंजाब और दिल्ली के कुछ इलाकों में जोरदार हंगामा कर दिया था. डेरा समर्थकों की ओर से किए गए हिंसक विद्रोह को रोकने में हरियाणा प्रशासन नाकामयाब रहा, जिसके बाद हरियाणा के सीएम खट्टर के इस्तीफे की मांग की जाने लगी थी.
 
बता दें कि कांग्रेस ने खट्टर से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की थी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी खट्टर के इस्तीफे की बात कही थी. साथ ही बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी खट्टर के इस्तीफे की मांग की थी.
 
वहीं पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरा समर्थकों की हिंसा पर हरियाणा सरकार को जमकर फटकार लगाई थी. पंचकूला और सिरसा में हुई आगजनी-तोड़फोड़ की घटनाओं से नाराज कोर्ट ने कहा था कि राजनीतिक फायदे के लिए शहर को जलने दिया. हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार ने डेरा समर्थकों के सामने सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा कि राज्‍य सरकार सबकुछ जानती थी फिर भी कोई ठोस कदम क्‍यों नहीं उठाया गया. 
 
 
 

Tags

Advertisement