Categories: राजनीति

लालू ने कहा- बिहार में NDA के सभी नेता मेरे प्रोडक्ट्स, राष्ट्रपति चुनाव में नीतीश ने धोखा दिया

पटना. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजद की ओर से आयोजित ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ रैली में विपक्ष का जुटान दिखा. महारैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने एनडीए पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में जितने भी एनडीए के बड़े नेता हैं, वो सभी उनके प्रोडक्ट्स हैं.
लालू ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो कभी भी नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं था, लेकिन सांप्रादायिक ताकतों को रोकने के लिए भारी मन से विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन किया था. नीतीश हमें धोखा देंगे, इस बात की जानकारी थी मुझे. नीतीश का कोई उसूल नहीं है.
बिहार में भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में भी भागलपुर का सृजन घोटाला छाया रहा. तेजस्वी से लेकर लालू प्रसाद ने अपने भाषण में इसका जिक्र किया. पटना के गांधी मैदान में लालू यादव ने सृजन घोटाल में सुप्रीम कोर्ट के जज की देखेरख में सीबीआई जांच की मांग की.
भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि भागलपुर में सृजन घोटाला का सारा कागज मेरे पास आ गया है. अभी परद दर परत खुलने वाला है. सुप्रीम कोर्ट के जज या हाई कोर्ट के जज की देखरेख में सृजन घोटाले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शील मोदी को मालूम था सारा घोटाला. क्योंकि वो उस वक्त वित्त मंत्री थे.
बता दें कि सत्ता से बाहर होने के बाद पहली बार लालू यादव की पार्टी राजद ने विपक्षियों को साथ लेकर पहली बार पटना के गांधी मैदान में हुंकार भरी है. इस मौके पर लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश का कोई उसूल नहीं है. नीतीश दल बदलू इंसान हैं. ऐसा दलबदलू आदमी मैंने नहीं देखा. अब कोई भी पार्टी इन पर भरोसा नहीं करेगी.
पटना में भाजपा भगाओ और देश बचाओ रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को हम सीएम नहीं मानते हैं.
बिहार में एनडीए के सभी नेता मेरे प्रोडक्ट हैं. नीतीश कुमार पर शरद यादव का आशीर्वाद था. शरद यादव ने ही नीतीश कुमार को मंत्री और सीएम बनाया.
लालू यादव ने कहा कि नीतीश का सच मुझे पहले से पता था. मेरे पार्टी के लोग कहते थे कि नीतीश कुमार धोखा दे सकते हैं तो मैं कहता था कि वो ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने महागठबंधन तोड़कर जनादेश का अपमान किया है और हम सबको धोखा दिया है.
लालू यादव ने जनता को कहा कि आपको सैल्यूट करता हूं कि आपने हमें 80 एमएलए दिया. हम उसुल के पक्के हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी से जलन थी. नीतीश को तेजस्वी से राजनीतिक खतरा था. नीतीश कुमार का कोई सिद्धांत नहीं है. महागठबंधन में लोगों ने मेरा चेहरा देखकर वोट दिया. नीतीश के मन में खोट था.
लालू यादव ने राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश ने ऱाष्ट्रपति चुनाव में बिहार के साथ धोखा किया. अगर वो बिहार के साथ धोखा नहीं करते तो आज देश की राष्ट्रपति बिहार की बेटी होती.
लालू यादव ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुशील मोदी को मैं तब से जानता हूं जब वो हाफ पैन्ट पहना करते थे. उन्होंने कहा कि नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे मगर भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे. मगर वो बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गये. मुझे अफसोस है कि हाथी रूपी बीजेपी ने नीतीश कुमार को अपने सूंड़ में फंसा लिया.
लालू यादव ने कहा कि जब नीतीश कुमार बीमार पड़ें तो ये समझ लेना चाहिए कि वो कोई खतरनाक काम में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश ने बीमारी का बहाना बना कर दूरी बनाई. नीतीश कुमार की ये अंतिम पलटी है. अब कोई पार्टी विश्वास नहीं करेगी. नीतीश कुमार पर 302 का केस है. आने वाला समय लालू और गठबंधन का है.
लालू यादव ने अपने भाषण से सिपाही को भी साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो सातवां पास भी सिपाही भर्ती में शामिल हो पाएगा. अभी नीतीश कुमार ने सिपाही भर्ती के लिए योग्यता बारहवीं कर रखी है.
लालू ने शराबबंदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी की आड़ में दलित समाज खास कर पासी समाज के 40 हजार गरीब लोगों को जेल में बंद कर रखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार में मुखिया लोगों की दुर्दशा कर दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का भेद खुल रहा है.
पीएम नोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने परिवार के सभी सदस्यों पर करवाया. फांसी पर लटक जाएंगे मगर समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ आया नहीं है लाया गया है. भ्रष्टाचार की वजह से बिहार में बाढ़ आई है.
बता दें कि बिहार में लालू प्रसाद ने शक्ति प्रदर्शन के लिए भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया. इस बैनर तले विपक्ष को वो एक साथ साधने की कोशिश की. इस रैली में देश के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद, सपा के मुखिया अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, शरद यादव आदि नेता इस मंच पर मौजूद दिखे.
admin

Recent Posts

अंडरगारमेंट्स पहनकर घूमी महिला, शर्म की हदें पार, अदालत ने दी ऐसी सजा दंग रह जाएंगे आप!

यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…

1 minute ago

अकड़ छोड़कर भारत से रिश्ते सुधारने के लिए हड़बड़ी में है चीन,जानिए इनसाइड स्टोरी

भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…

2 minutes ago

VIDEO: चलती बस में संबंध बनाते पकड़े गए कपल, फिर कंडक्टर ने किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…

5 minutes ago

अखिलेश की शिकायत पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, वोटर ID चेक करने को लेकर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…

16 minutes ago

एशियन ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे भारत और चीन, जानें किसमें है कितना दम?

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…

17 minutes ago

शरीर में विटामिन बी12 कम होने पर करें इन चीजों से परहेज, हो सकता हैं सेहत को खतरा

विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…

30 minutes ago