रैली से ममता का PM मोदी पर निशाना, कहा- पहले 2019 का चुनाव जीत लें फिर 2022 की बातें करें

गांधी मैदान में आयोजित बीजेपी और केंद्र सरकार के विरुद्ध आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की 'बीजेपी भगाओ, देश बचाओ' महारैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसीं.

Advertisement
रैली से ममता का PM मोदी पर निशाना, कहा- पहले 2019 का चुनाव जीत लें फिर 2022 की बातें करें

Admin

  • August 27, 2017 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: गांधी मैदान में आयोजित बीजेपी और केंद्र सरकार के विरुद्ध आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ महारैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसीं. ममता ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि जनता को जिसने भी धोखा दिया है उसे जनता के साथ-साथ ईश्वर भी माफ नहीं करेगा.
 
ममता ने कहा कि आज लालू जी के साथ न केवल पूरा बिहार है बल्कि सभी विपक्षी पार्टियां उनके साथ हैं. मोदी सरकार को तीन साल से हम लोग देख रहे हैं. देश को क्या मिला है. देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. चुनाव के दौरान मोदी जी ने 2 करोड़ लोगों को हर साल नौकरी देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने नौकरी के साथ ही कोई वादा पूरा नहीं किया. चुनाव के दौरान कालेधन पर बड़ी-बड़ी बाते करने वाले अभी तक भारत में नहीं आया.
 
पीएम मोदी के न्यू इंडिया पर हमला बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले आप लोग 2019 का चुनाव जीत लो, फिर 2022 की बातें करना. देश में लगातार किसान मर रहे हैं लेकिन ये लोग केवल चुनाव की बातें कर रहे हैं. इन्हें आम जनता से कोई सरोकार नहीं है. बीजेपी खाली दंगा कराने का काम कर रही है.
 
 
ममता ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने महारैली को दिल से लिया है. तेजस्वी की प्रशंसा करते हुए ममता ने कहा कि ऐसे लड़के को आगे बढ़ने की जरुरत है. केंद्र हमेशा डराने का काम करेगा लेकिन किसी को डरने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि आपस में लड़ो, झगड़ो लेकिन किसी से डरो नहीं. अगर जीतना तुम डरोगे वो डराएंगे और खत्म हो जाओगे.
 
बता दें कि बिहार में आज लालू प्रसाद की पार्टी की भाजपा भगाओ बिहार बचाओ रैली कर रही है. इस रैली में विपक्ष को एकजुट करने में लालू यादव कामयाब दिखे. इस महारैली में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, जदयू के बागी नेता शरद यादव, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, लालू परिवार में से राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती आदि नेता शामिल हुए. 

Tags

Advertisement