Categories: राजनीति

‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में लालू की हुंकार, कहा- नीतीश का कोई उसूल नहीं, वो दलबदलू हैं

पटना. बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद लालू यादव की पार्टी राजद ने विपक्षियों को साथ लेकर पहली बार पटना के गांधी मैदान में हुंकार भरी है. इस मौके पर लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश का कोई उसूल नहीं है. नीतीश दलबदलू इंसान हैं. अब कोई भी पार्टी इन पर भरोसा नहीं करेगी. नीतीश कुमार की ये अंतिम पलटी है.
पटना में भाजपा भगाओ और देश बचाओ रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को हम सीएम नहीं मानते हैं.
बिहार में एनडीए के सभी नेता मेरे प्रोडक्ट हैं. नीतीश कुमार पर शरद यादव का आशीर्वाद था. शरद यादव ने ही नीतीश कुमार को मंत्री और सीएम बनाया.
लालू यादव ने कहा कि नीतीश का सच मुझे पहले से पता था. मेरे पार्टी के लोग कहते थे कि नीतीश कुमार धोखा दे सकते हैं तो मैं कहता था कि वो ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने महागठबंधन तोड़कर जनादेश का अपमान किया है और हम सबको धोखा दिया है.
लालू यादव ने जनता को कहा कि आपको सैल्यूट करता हूं कि आपने हमें 80 एमएलए दिया. हम उसूल के पक्के हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी से जलन थी. नीतीश को तेजस्वी से राजनीतिक खतरा था. नीतीश कुमार का कोई सिद्धांत नहीं है. महागठबंधन में लोगों ने मेरा चेहरा देखकर वोट दिया. नीतीश के मन में खोट था.
लालू यादव ने राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश ने ऱाष्ट्रपति चुनाव में बिहार के साथ धोखा किया. अगर वो बिहार के साथ धोखा नहीं करते तो आज देश की राष्ट्रपति बिहार की बेटी होती.
लालू यादव ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुशील मोदी को मैं तब से जानता हूं जब वो हाफ पैन्ट पहना करते थे. उन्होंने कहा कि नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे मगर भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे. मगर वो बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गये. मुझे अफसोस है कि हाथी रूपी बीजेपी ने नीतीश कुमार को अपने सूंड़ में फंसा लिया.
लालू यादव ने कहा कि जब नीतीश कुमार बीमार पड़ें तो ये समझ लेना चाहिए कि वो कोई खतरनाक काम में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश ने बीमारी का बहाना बना कर दूरी बनाई. नीतीश कुमार की ये अंतिम पलटी है. अब कोई पार्टी विश्वास नहीं करेगी. नीतीश कुमार पर 302 का केस है. आने वाला समय लालू और गठबंधन का है.
सृजन घोटाला का जिक्र करते हुए मंच से लालू प्रसाद ने कहा कि भागलपुर में सृजन घोटाला का सारा कागज मेरे पास आ गया है. अभी परद दर परत खुलने वाला है. सुशील मोदी को मालूम था सारा घोटाला. अब इसमें कोई बचने वाला नहीं है.
सृजन घोटाले पर लालू प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज या हाई कोर्ट के जज की देखरेख में सृजन घोटाले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा दलबदलू आदमी मैंने नहीं देखा.
लालू यादव ने अपने भाषण से सिपाही को भी साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो सातवां पास भी सिपाही भर्ती में शामिल हो पाएगा. अभी नीतीश कुमार ने सिपाही भर्ती के लिए योग्यता बारहवीं कर रखी है.
लालू ने शराबबंदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी की आड़ में दलित समाज खास कर पासी समाज के 40 हजार गरीब लोगों को जेल में बंद कर रखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार में मुखिया लोगों की दुर्दशा कर दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का भेद खुल रहा है.
पीएम नोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने परिवार के सभी सदस्यों पर करवाया. फांसी पर लटक जाएंगे मगर समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ आया नहीं है लाया गया है. भ्रष्टाचार की वजह से बिहार में बाढ़ आई है.
बता दें कि बिहार में लालू प्रसाद ने शक्ति प्रदर्शन के लिए भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया. इस बैनर तले विपक्ष को वो एक साथ साधने की कोशिश की. इस रैली में देश के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद, सपा के मुखिया अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, शरद यादव आदि नेता इस मंच पर मौजूद दिखे.
admin

Recent Posts

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC ने उठाया बड़ा कदम, भारत के आगे एक बार फिर झुकेगा पाकिस्तान

टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…

4 minutes ago

लापरवाही! डॉक्टर ने बिना बीमारी के चीर दिया पेट, मरीज से कहा- Sorry, मच गया बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…

12 minutes ago

दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड, 11 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…

16 minutes ago

बोइंग अमेरिका में कर्मचारियों की छंटनी, 2500 लोगों को मिला टर्मिनशन लेटर

छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…

24 minutes ago

विधानसभा चुनाव 2024: तीन बजे तक महाराष्ट्र में 45.53% और झारखंड में 61.47 फीसदी वोटिंग

महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…

40 minutes ago

प्रैक्टिस मैच में ये क्या कर बैठे सरफराज, कोहली-जुरेल भी देखकर हुए हैरान

सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…

45 minutes ago