नई दिल्ली: बीजेपी और केंद्र सरकार के विरुद्ध आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली थोड़ी देर में शुरु होने वाली है. इसके रैली में शामिल होने के लिए कई पार्टियों के दिग्गज नेता मंच पर पहुंच चुके हैं. वहीं लालू यादव की रैली को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बयान सामने आया है.
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अपने बयान में लालू यादव पर निशाना साधा है. शाहनवाज ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि आधा बिहार बाढ़ से प्रभावित है और लालू रैली कर रहे हैं.
वहीं लालू यादव की ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली बात करें तो मंच पर इसमें यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, जेडीयू के बागी नेता शरद यादव पहुंच चुक हैं. इतना ही नहीं मंच पर लालू यादव और शरद यादव आपस में गले भी मिले. इस रैली को लेकर बिहार के सभी जिलों से जनसैलाब पटना में उमड पड़ा है. जिसके कारण पटना में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं आरजेडी का दावा है कि इस रैली में देशभर से लाखों लोग पहुंच रहे हैं.
वहीं कई पार्टियों के नेता भी इस रैली में शामिल हो रहे हैं. इस रैली को रैली को न केवल लालू यादव के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है बल्कि इसे उनकी राजनीतिक साख और राजनीतिक पूंजी से जोड़कर भी देखा जा रहा है.