नई दिल्ली: कांग्रेस के दो बड़े नेता रविवार शाम ट्विटर पर राहुल गांधी को अनफॉलो कर चर्चा में आ गए. दो नेताओं में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल हैं जिन्होंने रविवार शाम अचानक राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल @OfficeOfRG को फॉलो करना बंद कर दिया था.
इसके थोड़ी देर बाद ही पार्टी के भीतर बवाल मच गया. रात में दोनों नेताओं ने तकनीकी समस्या की बात कहते हुए फिर राहुल गांधी को ट्विटर पर फॉलो कर लिया. ट्विटर पर राहुल गांधी को अनफॉलो करते ही पार्टी में हड़कंप मचना तो स्वभाविक है.
पार्टी और विपक्षी पार्टियों में इस चर्चा के कुछ देर बाद कपिल सिब्बल ने सफाई देते हुए कहा कि उनके i pad में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसकी वजह से ऐसा हुआ. जबकि चिदंबरम का कहना था कि उनके देखरेख में उनका पीए ट्विटर चलाता है जिससे गलती से ऐसा हो गया.
दोनों नेताओं ने बाद में राहुल गांधी को ट्विटर पर फॉलो कर लिया. बता दें कि सबसे पहले अब कांग्रेस छोड़ चुके शंकर सिंह वाघेला ने राहुल गांधी को ट्विटर पर फॉलो करना बंद कर दिया था. राहुल गांधी को ट्विटर पर 28 लाख लोग फॉलो करते हैं. जबकि राहल गांधी 79 लोगों को फॉलो करते हैं.