चेन्नई. तमिलनाडु की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद कई बदलाव आए है. जयललिता के बाद अन्नाद्रमुक पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार को इन दोनों धड़ों का विलय को हो सकता है.
मीडिया के अनुसार आज ही दोनों धड़ों यानी मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी और पूर्व सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में विलय हो जाए. ऐसा माना जा रहा है कि इस विलय के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी सीएम बने रहेंगे और पूर्व सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हो सकता है कि पार्टी सोमवार को औपचारिक रूप से शशिकला को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दे.
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जिनके पास ही तमिलनाडु का अतिरिक्त राज्यपाल का भार भी है. दोपहर 12 बजे तक चेन्नई पहुंच रहे हैं, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि आज ही ओ. पन्नीरसेल्वम को डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ दिला दी जाएं.
आपको बता दें कि शनिवार को पन्नीरसेल्वम ने भी पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘विलय का हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पार्टी किसी एक परिवार के चंगुल में फंसकर न रह जाए, एआईएडीएमके में कोई मतभेद नहीं हैं और तमिलनाडु की जनता व एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं की इच्छानुसार विलय के लिए बातचीत सही प्रकार से जारी है, जितनी जल्द हो सकेगा, कोई अच्छा फैसला ले लिया जाएगा.’