Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 3 दिवसीय दौरे पर MP पहुंचे अमित शाह, इस तरह के पोस्टर लगाकर कांग्रेस ने जताया विरोध

3 दिवसीय दौरे पर MP पहुंचे अमित शाह, इस तरह के पोस्टर लगाकर कांग्रेस ने जताया विरोध

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आज भोपाल पहुंच चुके हैं. एक तरफ जहां उनका बीजेपी के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है तो वहीं कांग्रेस शाह के इस दौरे का विरोध कर रही है.

Advertisement
  • August 18, 2017 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इंदौर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आज भोपाल पहुंच चुके हैं. एक तरफ जहां उनका बीजेपी के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है तो वहीं कांग्रेस शाह के इस दौरे का विरोध कर रही है.
 
अमित शाह के मध्य प्रदेश आगमन पर कांग्रेस पार्टी इंदौर शहर के राजवाड़ा और प्रमुख चौराहों पर पोस्टर्स लगाकर विरोध जता रही है. कांग्रेस ने शाह पर कटाक्ष करते हुए पोस्टर्स लगाए हैं जिसमें सावधान मध्य प्रदेश लिखा गया है और साथ ही मध्य प्रदेश द्वार बनाया गया है.
 
पोस्टर में मध्य प्रदेश के द्वार पर शाह की एक फोटो बनी है जिसके आगे नोटों की बोरियां रखी गई हैं और पोस्टर में लिखा गया है कि ‘लोकतंत्र का खरीददार आ रहा है नोटों की बोरियां लेकर.’ पोस्टर लगाने वालों का नाम विवेक खण्डेलवाल, गिरीश जोशी और सरफराज अंसारी है.
 
 
बता दें कि तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह भोपाल पहुंच गए हैं. वहां भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और प्रभात झा ने भी शाह का स्वागत किया. 

Tags

Advertisement