Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • MP नगर निकाय चुनाव में खिला कमल, 43 में से 25 वार्ड में जीती BJP, 15 पर कांग्रेस का कब्जा

MP नगर निकाय चुनाव में खिला कमल, 43 में से 25 वार्ड में जीती BJP, 15 पर कांग्रेस का कब्जा

मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भी कमल खिल गया है. यहां 43 में से 25 वार्डों में बीजेपी को जीत मिली है तो वहीं 15 वार्डों में कांग्रेस और 3 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.

Advertisement
  • August 16, 2017 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
भोपाल : मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भी कमल खिल गया है. यहां 43 में से 25 वार्डों में बीजेपी को जीत मिली है तो वहीं 15 वार्डों में कांग्रेस और 3 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
 
इन 43 वार्डों में 14 नगरपालिकाएं और 23 नगर परिषद शामिल हैं. मतगणना का काम बुधवार सुबह 9 बजे शुरू हो गया था. टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी तहसील की पंचायतों में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में तीन जगह बीजेपी जीती है तो वहीं खंडवा के मूंदी नगर परिषद के वार्ड- 4 पर भी बीजेपी ने बाजी मारी है.
 
बुरहानपुर, सतना के जैतवारा, अमरिया पाली, मंडला के बिछिया, शहडोल, डिंडोरी, बुढ़ार, छिंदवाड़ा के हर्रई नगर परिषद में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
 
विदिशा की शमशाबाद सीट पर, छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव नगर पालिका में, खरगोन के सनावद और महेश्वर में कांग्रेस को जीत मिली है. बता दें कि मध्य प्रदेश नगर निकाय के लिए 11 अगसत् को वोटिंग हुई थी.

Tags

Advertisement