Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • RJD विधायक ने किया ‘जय हिंद’ बोलने से मना, टोकने पर बोले- कौन हो तुम, जाहिल हो क्या

RJD विधायक ने किया ‘जय हिंद’ बोलने से मना, टोकने पर बोले- कौन हो तुम, जाहिल हो क्या

देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरजेडी विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली से आरजेडी विधायक नेमतुल्लाह ने जय हिंद और वंदे मातरम बोलने से मना कर दिया और टोकने पर उन्होंने एक युवक को जाहिल तक कह डाला.

Advertisement
  • August 16, 2017 7:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गोपालगंज : देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरजेडी विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली से आरजेडी विधायक नेमतुल्लाह ने जय हिंद और वंदे मातरम बोलने से मना कर दिया और टोकने पर उन्होंने एक युवक को जाहिल तक कह डाला.
 
दरअसल गोपालगंज में एक स्कूल में कल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, यहां विधायक मो नेमतुल्लाह को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. इस मौके पर नेमतुल्ला ने तिरंगे झंडेतले वंदे मातरम और जय हिंद कहने से मना कर दिया था. उसके बाद भीड़ में मौजूद एक युवक ने नेमतुल्ला से इस बारे में सवाल किया तो विधायक जी ने युवक को जाहिल कर डाला.
 
विधायक नेमतुल्ला ने कहा, ‘कौन हो तुम ? जय हिंद क्या होता है ? पढ़े-लिखे हो या जाहिल हो ? जय बिहार क्या होता है? बिल्कुल जाहिल आदमी है. भारत माता की जय क्या है ?’
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक बरौली के कहला बखरौर उच्च विद्यालय में नेमतुल्ला ने ध्वजारोहण के बाद ना तो झंडे को सलामी दी और ना ही ‘वंदे मातरम’ ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे ही लगाए. जब इस पर उनसे सवाल किया गया तो विधायक जी भड़क गए और युवक को ही खरी-खोटी सुना दी.
 

Tags

Advertisement