Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ममता ने वोट बैंक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का सौदा किया: बीजेपी

ममता ने वोट बैंक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का सौदा किया: बीजेपी

कोलकाता. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर मंगलवार को वोट बैंक की खातिर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि सरकार क्यों अपने राज्य में आतंकवादियों को फलने-फूलने की स्वतंत्रता दे रही थी. 

Advertisement
  • April 1, 2015 3:31 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

कोलकाता. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर मंगलवार को वोट बैंक की खातिर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि सरकार क्यों अपने राज्य में आतंकवादियों को फलने-फूलने की स्वतंत्रता दे रही थी. 

उन्होंने कहा, ‘वोट बैंक की घटिया राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को बेचा जा रहा है. मैं यह पूछना चाहता हूं कि ममता बनर्जी की सरकार ने एनआईए जांच का विरोध क्यों किया था और विस्फोट स्थल से बरामद बम को नष्ट करने का आदेश किसने दिया था?’

बर्दवान में दो अक्टूबर को हुए बम विस्फोट की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह सब एक दिन में नहीं हुआ. आप (ममता) पिछले चार वर्षो से सत्ता में हैं. आप कर क्या रहे थे?’

Tags

Advertisement