नई दिल्ली: महागठबंधन टूटने और बीजेपी के साथ सरकार बनाने से खफा शरद यादव पर पहली बार जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि शरद अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. नीतीश ने कहा कि जेडीयू ने सर्वसम्मित से फैसला लिया था और इसकी सूचना शरद यादव को दे दी गई थी.
नीतीश का यह बयान शरद यादव द्वारा बिहार में जद (यू) और बीजेपी के गठबंधन के खिलाफ नाराजगी जताए जाने के बाद आया है. नीतीश ने संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन का पार्टी ने आम सहमति से फैसला लिया है. बता दें कि नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की.
बता दें कि इससे पहले जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और नेता शरद यादव खुलकर बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर नीतीश कुमार की काफी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार का महागठबंधन तोड़ने का फैसला गलत था. शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने बिहार के 11 करोड़ लोगों का विश्वास तोड़ा है. हमने 5 साल के लिए गठबंधन किया था.
सूत्रों के अनुसार शरद पार्टी के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्होंने अपनी यात्रा की जानकारी पार्टी को नहीं दी है, इस वजह से पार्टी उनपर बड़ी कार्रवाई कर सकती है. सूत्रों के से खबर आ रही हैं कि उनको पार्टी से निकाला जा सकता है. साथ ही पार्टी उनसे राज्यसभा में पार्टी नेता का पद भी छीन सकती है.