नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 15 अगस्त (स्वंतत्रता दिवस) के समारोह के लिए सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने का आदेश दिया है. इसी के तहत भाजपा के नेता विनय कटियार ने बयान देते हुए कहा कि जो लोग इस फैसले से सहमत नहीं हैं उन्हें देशद्रोही करार कर देना चाहिए.
मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता विनय कटियार ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हर स्कूल और मदरसो में राष्ट्रीयगान गाया जाना चाहिए और राष्ट्रीय झंडा फहराया जाना चाहिए. इसी के साथ उनका मानना है कि जो लोग जो स्कूल, मदरसें ऐसा नहीं करते उन्हें देशद्रोही घोषित कर देना चाहिए.
बता दें कि योगी सरकार ने आदेश दिया है कि 15 अगस्त के दिन उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में झंडा रोहण होगा और राष्ट्रगान गाया जाएगा. इसके साथ ही सभी स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि देने का आदेश दिया गया है.
केवल कार्यक्रम आयोजित करने का ही नहीं बल्कि इस कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करने का भी आदेश योगी सरकार ने दिया है. सरकार का कहना है कि इस कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की जाए ताकि उत्कृष्ट श्रेणी के कार्यक्रमों को भविष्य में दोहराया जा सके.