Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार में लालू को लग सकता है एक और बड़ा झटका, JDU के बाद अब ‘हाथ’ भी छोड़ सकता है साथ

बिहार में लालू को लग सकता है एक और बड़ा झटका, JDU के बाद अब ‘हाथ’ भी छोड़ सकता है साथ

महागठबंधन टूटने के बाद से कमजोर हो चुकी आरजेडी के लिए एक और बुरी खबर है. सूत्रों के मुताबिक बिहार कांग्रेस लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ गठबंधन जारी रखने को लेकर विचार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि क्या बिहार में आरजेडी के साथ गठबंधन में रहना है या नहीं.

Advertisement
  • August 11, 2017 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: महागठबंधन टूटने के बाद से कमजोर हो चुकी आरजेडी के लिए एक और बुरी खबर है. सूत्रों के मुताबिक बिहार कांग्रेस लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ गठबंधन जारी रखने को लेकर विचार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि क्या बिहार में आरजेडी के साथ गठबंधन में रहना है या नहीं. 
 
सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में इस मुद्दे पर ज्यादातर कांग्रेसी विधायकों का पक्ष है कि जेडीयू के बाहर जाने के बाद महागठबंधन कमजोर हो गया है और अब इससे जुड़े रहने के लिए दोबारा सोचने की जरूरत है. 
 
 
मीटिंग में कुछ विधायकों ने ये भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान लालू यादव ने नहीं बल्कि जेडीयू ने उन्हें 40 सीट दी थी. ऐसे में पार्टी विधायकों का ये भी मानना है कि लालू यादव की खराब होती छवि कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है.
 
हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पार्टी के कुछ विधायक गायब रहे. इन विधायकों के नाम हैं अफाक आलम, जलील मस्तान, तौसीफ आलम, डॉ जावेद, अनिल कुमार, पूर्णिमा यादव और सुदर्शन.
 
 
इंडिया न्यूज/ इनखबर से खास बातचीत में कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने कहा कि महागठबंधन तो तभी टूट गया जब नीतीश कुमार इससे बाहर आए. उन्होंने कहा कि हमारा सीट शेयरिंग का एग्रीमेंट नीतीश कुमार के साथ था ना कि लालू प्रसाद यादव के साथ. उन्होंने ये भी कहा कि ये भी साफ नहीं कांग्रेस महारैली में शामिल होगी या नहीं. हालांकि गठबंधन जारी रखने को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फैसला बाद में होगा.
 
 

Tags

Advertisement