पटना. नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार के मंत्री ने एक बवाल को जन्म दे दिया है. भाजपा के मंत्री विनोद कुमार ने भाजपा के एक समारोह में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो मीडियाकर्मी भारत माता की जय का नारा नहीं लगाता उसे पाकिस्तान का समर्थक घोषित कर देना चाहिए.
खदान एवं भूगर्भीय मामलों के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने ये बयान भाजपा की संकल्प सम्मेलन में दिया. उन्होंने कहा कि सभी लोग मेरे साथ भारत माता की जय का नारा लगाएं और जब विनोद कुमार ने देखा कि मीडियाकर्मियों ने भारत माता की जय नहीं बोला है तो उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. गुस्से में भाजपा के मंत्री ने पत्रकारों को कहा कि ‘आप पहले भारत माता की संतान हैं, बाद में पत्रकार. अगर आप मेरे साथ जोर से भारत माता की जय का नारा नहीं लगाते तो क्या आप पाकिस्तान माता के समर्थक हैं?.
सम्मेलन में किसी भी पत्रकार ने भारत माता की जय का नारा नहीं लगाया और इस बात का विरोध भी जताया. मीडियाकर्मियों के विरोध के बाद मंत्री बाद में अपने बयान से भी पलट गए और सारा भांडा मीडिया पर ही फोड़ दिया और कहा कि मेरे बयान को गलत तरीकें से पेश किया जा रहा है. अगर किसी को भी मेरी बातों से ठेस पहुंचा है तो मैं सभी पत्रकारों से माफी मांगता हूं.
गौरतलब हो कि ये सम्मेलन भाजपा के 12 मंत्रियों के सम्मान में रखा गया था, और इसी सम्मेलन से पहले बिहार भाजपा इकाई के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा था कि मस्जिदों से अजान और चर्च से घंटियों की आवाज के बजाय ‘भारत माता की जय’ की आवाज आनी चाहिए. राय ने भी अपने बयान से यूटर्न लेने में देरी नहीं की थी. नित्यानंद राय ने भी अपने बयान से पलटते हुए कहा था कि “मैंने कहा था कि मस्जिद और चर्च से भारत माता की जय और वंदे मातरम् की आवाज आनी चाहिए. मेरा मतलब यह नहीं था कि यह अजान और घंटी की जगह पर आनी चाहिए.”.