CPM के गढ़ त्रिपुरा की विधानसभा में कमल खिला, TMC के 6 MLA अब BJP में

त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के 6 बागी विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन विधायकों ने हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मदीवार रामनाथ कोविंद को वोट डाला था जिसके बाद इन विधायकों की पार्टी से निकालें जाने की अटकलें तेज़ हो गई थी.

Advertisement
CPM के गढ़ त्रिपुरा की विधानसभा में कमल खिला, TMC के 6 MLA अब BJP में

Admin

  • August 7, 2017 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अगरतला. त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के 6 बागी विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन विधायकों ने हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मदीवार रामनाथ कोविंद को वोट डाला था जिसके बाद इन विधायकों की पार्टी से निकालें जाने की अटकलें तेज़ हो गई थी.
 
तृणमूल कांग्रेस के 6 बागी विधायक भाजपा में औपचारिक तौर पर शपथ लेंगे. इस बड़े फेरबदल के बाद भाजपा त्रिपुरा की विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है.
 
50 विधानसभा सीटों वाली माकपा का गढ़ माने जाने वाले इस राज्य में भाजपा ने अपनी राजनीतिक तौर पर जमीन तैयार कर ली है. महज 7 महीने पहले हुई विधानसभा चुनावों में भाजपा ने एक भी सीट नहीं जीती था. वहीं आज भाजपा एक नए फेर बदल के बाद मुख्य विपक्ष के रूप में उभरेगी.
 
 
 
भाजपा में आए सुदीप राय बर्मन के नेतृत्व में आशीष कुमार साहा, दिबा चंद्र हरांगखवल, बिश्व बंधु सेन, प्रणजीत सिंह राय और दिलीप सरकार शामिल हैं. विधायकों ने पांच अगस्त को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने तीन जुलाई को कहा था कि छह विधायकों से पार्टी को कोई लेनादेना नहीं है.
  
गौरतलब हो कि 2016 में कांग्रेस के 6 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. 
 

Tags

Advertisement