Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बेंगलुरु से अहमदाबाद लौटे कांग्रेस के 44 विधायकों से अहमद पटेल करेंगे मुलाकात

बेंगलुरु से अहमदाबाद लौटे कांग्रेस के 44 विधायकों से अहमद पटेल करेंगे मुलाकात

अहमदाबाद. बेंगलुरु से गुजरात लौटे कांग्रस के 44 विधायकों से सोमवार को गुजरात कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल मुलाकात करेंगे. बता दें कि अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा के लिए लड़ रहे हैं.    सोमवार को तड़के सुबह कांग्रेस के सभी 44 विधायकों को कर्नाटक के रिसोर्ट से अहमदाबाद लाया गया. जहां उन्हें आनंद जिले […]

Advertisement
  • August 7, 2017 5:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद. बेंगलुरु से गुजरात लौटे कांग्रस के 44 विधायकों से सोमवार को गुजरात कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल मुलाकात करेंगे. बता दें कि अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा के लिए लड़ रहे हैं. 
 
सोमवार को तड़के सुबह कांग्रेस के सभी 44 विधायकों को कर्नाटक के रिसोर्ट से अहमदाबाद लाया गया. जहां उन्हें आनंद जिले के नीजानंद रिसोर्ट में ठहराया गया है. बता दें कि कांग्रेस का आरोप था कि बीजेपी की खरीद-फरोख्त और पार्टी के भीतर टूट से बचाने के लिए इन सभी को बेंगलुरू के रिसोर्ट में रखा गया था. 
 
बताया जा रहा है कि मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात विधानसभा में वोटिंग होने वाली है. इसलिए कल कड़ी सुरक्षा के बीच ये सभी विधायक गांधीनगर लाए जाएंगे और वहां पर ये सभी अपना वोट डाल पाएंगे. 
 
 
विधायकों की वापसी के बाद अहमद पटेल ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे. हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं और अब बीजेपी अब किसी विधायक को डरा नहीं सकती. 
 
वहीं कांग्रेस के विधायक शक्ति सिंह ने कहा है कि हम सभी यूनाइट हैं. बीजेपी हमें नहीं डरा सकती. अब जो हम लोगों के साथ है उनके साथ खरीद-फरोख्त नहीं कर सकती. 
 
 
बता दें कि कांग्रेस ने 6 विधायकों के इस्तीफे के बाद और विधायकों के टूटने के डर से अपने सभी विधायकों को बेंगलुरू में शिफ्ट कर दिया था. इस बार गुजरात से राज्यसभा के लिए बीजेपी की ओर से पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह भी मैदान में हैं. 
 

Tags

Advertisement