राज्य

48 सांसदों-विधायकों पर दर्ज हैं महिला अपराध के मामले, बीजेपी के 12 तो कांग्रेस के 4 नेताः ADR रिपोर्ट

नई दिल्लीः एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने गुरुवार को महिलाओं के खिलाफ अपराध पर सांसदों और विधायकों से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 3 सांसदों और 45 विधायकों पर महिलाओं से अपराध का मामला दर्ज है. दर्ज मामलों में बीजेपी के सांसदों और विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर शिवसेना तो तीसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता हैं. कांग्रेस के 4 नेताओं का नाम इस लिस्ट में शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में 1580 सांसद और विधायक हैं, जिनके खिलाफ कोई न कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है. शिवसेना के 7 और टीएमसी के 6 विधायकों पर महिला विरोधी अपराध के तहत केस दर्ज हैं. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले में महाराष्ट्र के सांसद और विधायक सबसे आगे हैं. दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल और तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है. रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में 12, पश्चिम बंगाल में 11 और आंध्र प्रदेश-ओडिशा के 5 विधायकों और सांसदों के खिलाफ इस तरह के अपराधों में केस दर्ज हैं.

महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों में लिप्त नेताओं को संसद और विधानसभा भेजने वाली पार्टियों की बात करें तो पिछले 5 साल में बीजेपी ने 47 ऐसे नेताओं को टिकट देकर विधानसभा और लोकसभा भेजने की कोशिश की, जिनके खिलाफ महिला अपराध के मामले दर्ज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) है. बसपा ने 5 ऐसे नेताओं को टिकट दिया जिनके खिलाफ महिला अपराध के मामले दर्ज हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर कांग्रेस ने 24 लोगों को संसद और विधानसभा भेजने की कोशिश की. पिछले 5 साल में मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों ने 26 ऐसे नेताओं को भी टिकट दिया जिनके खिलाफ रेप तक का मुकदमा दर्ज था.

गौरतलब है कि यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप जैसे संगीन अपराध का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है.

नाबालिग से रेप पर मौत की सजा के पक्ष में हैं योगी आदित्यनाथ, केंद्र सरकार को लिखेंगे चिट्ठी

Aanchal Pandey

Recent Posts

भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…

2 minutes ago

महाराष्ट्र चुनाव: 288 सीटों पर 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 69.63% वोटिंग

महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…

22 minutes ago

मौलाना ने दी हिंदुओं को धमकी, धर्मस्थल को बचाने की कोशिश, बाबरी मस्जिद की आ गई याद

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…

31 minutes ago

एग्जिट पोल्स की खुली पोल, सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात!

साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…

41 minutes ago

एआर रहमान ने तलाक के ऐलान के बाद ये क्या कर दिया? लोगों ने तो मजे ले लिए

एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…

41 minutes ago

तलाक लेना पति की जेब पर पड़ा भारी, चुकानी होगी हर महीने मोटी रकम

तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…

53 minutes ago