नई दिल्ली : गुजरात के बनासकांठा में राहुल गांधी पर हुए हमले के विरोध में दिल्ली कांग्रेस आज मार्च निकालेगी. प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन की अगुवाई में मार्च तीनमूर्ति भवन से गुजरात भवन तक निकाला जाएगा.
राहुल गांधी पर हमले के विरोध में बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
वहीं भोपाल में राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले को लेकर भोपाल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं में बीजेपी को लेकर गुस्सा दिखा. राहुल गांधी की गाड़ी पर पथराव के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में भी हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
बता दें कि गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर गए राहुल गांधी की कार पर बनासकांठा में हमला हुआ था. राहुल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे, जिससे गाड़ी के शीशे फूट गए थे.
राहुल बाढ़ पीड़ितों से मिलने बनासकांठा जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार पर पथराव हुआ, जिससे SPG के एक जवान को चोट आई हैं. हालांकि राहुल बाल-बाल बच गए.
इस मामले पर अब गुजरात से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी बाढ़ से बेहाल गुजरात के बनासकांठा जिले का जायजा लेने पहुंचे थे, इस दौरान उनकी कार पर पथराव हो गया. जिससे कार की पिछली सीट के बगल में लगा कांच टूट गया. हालांकि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.