बेंगलुरु : इनकम टैक्स विभाग ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर की गई छापेमारी में 7.5 करोड़ रुपए बरामद किए हैं. आज सुबह ही शिवकुमार के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. इसके साथ ही बेंगलुरु के ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट में भी छापेमारी की गई थी.
इसी रिजॉर्ट में गुजरात कांग्रेस के 42 विधायकों को ठहराया गया है. इस छापेमारी को लेकर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा भी हुआ. कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा ने इस छापेमारी की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि उसी वक्त छापेमारी क्यों की गई जब कांग्रेस के विधायक उस रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कहा कि विधायकों को डराने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने इस कदम को लोकतंत्र के खिलाफ बताया है. नबी आजाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पैसे बांटने का आरोप कांग्रेस के ऊपर नहीं है बल्कि बीजेपी के ऊपर है तो रेड कांग्रेस के ऊपर क्यों की गई.
राज्यसभा में कांग्रेस की ओर से पूछे जा रहे तीखे सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह छापेमारी कांग्रेस विधायकों के ऊपर नहीं की गई है बल्कि शिवकुमार के ठिकानों पर की गई है और ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट भी उन्हीं का है इसलिए यह छापेमारी की गई.
बता दें कि पिछले दिनों गुजरात कांग्रेस के 6 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद बचे हुए 42 विधायकों को बेंगलुरु के ईगलटन रिजॉर्ट में ठहराया गया है. जहां उन्हें भारत के इतिहास में कांग्रेस की भूमिका और कांग्रेस के मूल्य को लेकर क्लासेस भी दी गई हैं.