Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • भ्रष्टाचार के नाम पर लालू का साथ छोड़ने वाले नीतीश कुमार के 75 फीसदी मंत्री दागी !

भ्रष्टाचार के नाम पर लालू का साथ छोड़ने वाले नीतीश कुमार के 75 फीसदी मंत्री दागी !

भ्रष्टाचार के नाम पर लालू प्रसाद यादव से महागठबंधन तोड़ने वाले नीतीश कुमार की सरकार को लेकर अहम खुलासा हुआ है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश की नई सरकार के 75 फीसदी मंत्री दागी हैं.

Advertisement
  • August 2, 2017 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : भ्रष्टाचार के नाम पर लालू प्रसाद यादव से महागठबंधन तोड़ने वाले नीतीश कुमार की सरकार को लेकर अहम खुलासा हुआ है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश की नई सरकार के 75 फीसदी मंत्री दागी हैं.
 
आरजेडी से नाता तोड़कर नीतीश ने बीजेपी के साथ बिहार में नई सरकार बनाई है. ADR की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि नई सरकार के 29 में से 22 मंत्रियों पर आपराधिक केस दर्ज हैं.
 
खास बात ये है कि नीतीश की अगुवाई वाली आरजेडी-जेडीयू की महागठबंधन सरकार में 68 फीसदी मंत्री ही आरोपी थे. जबकि नई सरकार के 75 फीसदी मंत्रियों पर केस हैं. नीतीश कैबिनेट के 22 दागी मंत्रियों में से 9 के खिलाफ गंभीर आपराधिक केस भी दर्ज हैं. नीतीश के दो मंत्रियों पर तो हत्या की कोशिश के भी मामले चल रहे हैं.
 
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश के 21 मंत्री यानी करीब 70 फीसदी मंत्री करोड़पति हैं. जबकि पिछली महागठबंधन सरकार में 79 फीसदी मंत्री करोड़पति थे. 
 
वहीं अगर शैक्षणिक योग्यता पर नजर डाली जाए तो नीतीश की नई सरकार के 9 मंत्रियों ने केवल 8वीं से लेकर 12वीं तक की ही पढ़ाई की है, जबकि 18 मंत्रियों ने स्नातक या इससे ऊंची डिग्रियां हासिल की हैं. वहीं आरजेडी-जेडीयू महागठबंधन की सरकार में कैबिनेट में दो महिलाएं शामिल की गई थीं तो नई कैबिनेट में 1 ही महिला को जगह दी गई है.
 
बता दें कि 26 जुलाई को नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देते हुए लालू के साथ महागठबंधन तोड़ दिया था, जिसके बाद बिहार में जेडीयू ने बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाई. दूसरे दिन ही नीतीश कुमार ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली थी तो वहीं सुशील कुमार मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

Tags

Advertisement