Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बेंगलुरु में गुजरात कांग्रेस के विधायकों को ठहराने वाले ईगलटन रिजॉर्ट में IT का छापा

बेंगलुरु में गुजरात कांग्रेस के विधायकों को ठहराने वाले ईगलटन रिजॉर्ट में IT का छापा

आयकर विभाग ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर और बेंगलुरु के ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट में छापेमारी की है. इसी रिजॉर्ट में गुजरात कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं.

Advertisement
  • August 2, 2017 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बेंगलुरु : आयकर विभाग ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर और बेंगलुरु के ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट में छापेमारी की है. इसी रिजॉर्ट में गुजरात कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं.
 
पिछले दिनों गुजरात कांग्रेस के 6 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद बचे हुए 42 विधायकों को बेंगलुरु के ईगलटन रिजॉर्ट में ठहराया गया है. जहां उन्हें भारत के इतिहास में कांग्रेस की भूमिका और कांग्रेस के मूल्य को लेकर क्लासेस भी दी गई हैं. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यसभा चुनाव से पहले तक इन विधायकों को इसी रिजॉर्ट में रखा जाएगा और इन सभी विधायकों पर हर रोज करीब 7 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इन 42 विधायकों के लिए रिजॉर्ट में करीब 35 डिलक्स कमरे बुक किए गए हैं.
 
यहां हर कमरे का रेट 8 हजार से 10 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से है. इस हिसाब से रहना, खाना-पीना, स्पा और अन्य सुविधाओं को मिलाकर इन 42 विधायकों पर 7 लाख रुपए प्रतिदिन का खर्चा किया जा रहा है.
 
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गुजरात कांग्रेस से बलवंत सिंह राजपूत, तेजश्री पटेल, पीसी पटेल, छना भाई चौधरी, मान सिंह चौहान और रामसिंह परमार ने इस्तीफा दे दिया है. इसके पहले ही शंकर सिंह वाघेला ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था.
 
 

Tags

Advertisement