पनामागेट में रमन सिंह का नाम है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई: राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आने वाले चुनाव में बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने के मंत्र दिए. राहुल गांधी ने बस्तर के अलग अलग जिलों से पंहुचे नक्सल पीडित बच्चो और आदिवासी छात्र छात्राओ से भी मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.

Advertisement
पनामागेट में रमन सिंह का नाम है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई: राहुल गांधी

Admin

  • July 29, 2017 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आने वाले चुनाव में बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने के मंत्र दिए. राहुल गांधी ने बस्तर के अलग अलग जिलों से पंहुचे नक्सल पीडित बच्चो और आदिवासी छात्र छात्राओ से भी मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. 
 
जगदलपुर में राहुल गांधी ने जन अधिकार सम्मेलन को संबोधित किया. राहुल ने कहा कि सीएम रमन सिंह भ्रष्टाचार में घिरे हैं, लेकिन वो RSS से जुड़े हैं, इसलिए बचे हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में अशांति फैली हुई है.
 
 
उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए जब से आई है कई राज्यों में टकराव शुरू हो गया है. यूपीए सरकार के दौरान कश्मीर में आतंकवाद कमोबेश खत्म हो गया था. कश्मीर में सेना और कश्मीर वासियों को लड़ाकर मोदी सरकार राजनीतिक फायदा उठाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र किसान जल-मर रहे हैं, बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है. ये सरकार लोगों को आपस में लड़वाती है और राजनैतिक उल्लू सीधा करती है.
 
राहुल गांधी ने कहा कि पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को अयोग्य करार दे दिया गया और उन्होंने इस्तीफा दे दिया लेकिन इसी मामले में रमन सिंह और उनके परिवार का भी नाम है लेकिन उनके खिलाफ अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रमन सिंह का कोई भ्रष्टाचार नहीं दिखता.
 
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ जल, जंगल और खनिज के मामले में समृद्ध राज्य है और वे आपके संसाधन छीनना चाहते हैं. राहुल ने पार्टी कार्यक्रताओं से कहा कि आपको डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप सच्चाई की सेना हैं. केवल आप ही उन्हें हरा सकते हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अगले साल चुनाव होने हैं और साल 2003 से कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.

Tags

Advertisement