Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश यादव ने BJP पर लगाया MLC तोड़ने का आरोप, कहा- ये है राजनीतिक भ्रष्टाचार

अखिलेश यादव ने BJP पर लगाया MLC तोड़ने का आरोप, कहा- ये है राजनीतिक भ्रष्टाचार

यूपी में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है, पार्टी के तीन विधान परिषद के सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर अपने MLC तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने इसे राजनीतिक भ्रष्टाचार बताया

Advertisement
  • July 29, 2017 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ: यूपी में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है, पार्टी के तीन विधान परिषद के सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर अपने MLC तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने इसे राजनीतिक भ्रष्टाचार बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बिहार से लेकर यूपी तक राजनैतिक भ्रष्टाचार करने में जुटे हैं.
 
अखिलेश ने कहा कि आखिर बीजेपी वालों को ये तोड़फोड़ करने की जरुरत क्यों पड़ रही है. हमारे विधायकों को ये लालाच दे रहे हैं और उनसे इस्तीफा दिलवाया जा रहा है. देश की जनता बीजेपी की इस चाल को देख रही है, वह सबकुछ जानती है. बुक्कल नवाब पर अखिलेश ने कहा कि कुछ दिन पहले ही ईद पर हमको सेवई खिलाईं थीं, फिर ऐसा क्या हो गया कि उनको इस्तीफा देना पड़ गया.
 
 
अखिलेश यादव ने इशारों में राज्यसभा चुनाव के लिए BSP सुप्रीमो मायावती को समर्थन देने की बात कही है. अखिलेश ने कहा कि मायावती अगर राज्यसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं तो वह लड़ें समाजवादियों के रिश्ते सबसे अच्छे रहे हैं. अभी जैसे हालात है उन परिस्थितियों के मुताबिक राजनीति में किसकी कब मदद करनी पड़े या चाहिए उसके लिए तैयार रहना पड़ता है.
 
 
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद कद्दावर नेता बुक्कल नवाब समेत तीन MLC ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बुक्कल नवाब के अलावा समाजवादी पार्टी के MLC यशवंत सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया. वहीं SP के MLC मधुकर जेटली ने भी पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया. 
 
बुक्कल नवाब ने कहा कि पिछले एक साल से वो समाजवादी पार्टी के अंदर घुटन महसूस कर रहे थे. इसलिए पार्टी और MLC की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बुक्कल नवाब ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाजवादी अखाड़ा बन गई है. अखिलेश पर निशाना साधते हुए बुक्कल ने कहा कि जब वो अपने पिता के साथ नहीं हैं, तो किसी के साथ नहीं हो सकते. 
 
 
इस्तीफे के बाद बुक्कल नवाब ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि सरकार यूपी में अच्छा काम कर रही है. उम्मीद है कि बुक्कल बीजेपी में जा सकते हैं. माना जा रहा है कि यशवंत सिंह ने सीएम योगी और मधुकर जेटली ने डिप्टी सीएम केशव मौर्या के लिए कुर्सी छोड़ी है. जबकि बुक्कल नवाब ने डॉ. दिनेश शर्मा के लिए सीट खाली की है. 

Tags

Advertisement