पटना: बीजेपी के साथ गठबंधन कर दोबारा सरकार बनाने के बाद आज सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार करेंगे. लेकिन, कैबिनेट विस्तार से पहले ही बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा है कि आशा करता हूं तथाकथित स्वच्छ छवि के धनी नीतीश जी आप अपने मंत्रिमंडल में एक भी केस में आरोपी किसी भी व्यक्ति को मंत्री नहीं बनाएंगे. अन्यथा?
तेजस्वी यादव का ये ट्वीट उसी ओर इशारा कर रहा है जिसका सहारा लेकर नीतीश कुमार ने जेडीयू- आरजेडी-कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार से सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. नीतीश कुमार ने इस बात जिक्र विधानसभा में किया भी था कि तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, ऐसे में काम करना आसान नहीं था. हमको वोट जनता की सेवा के लिए मिला है, किसी एक परिवार की सेवा के लिए नहीं.
अब वही सवाल तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से किए हैं. हालांकि अब ये देखना होगा कि क्या वास्तव में सीएम नीतीश अपनी बात पर अडिग रहते हैं या फिर से दागी चेहरों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे.
बता दें कि तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार पर बिहार की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया था. तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर बिहार की जनता को धोखा दिया है. उनको बिहार में कोई जनाधार नहीं और वो अब बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठ गए हैं.