राजकोट: गुजरात में नेताओं के इस्तीफे से बौखलाई कांग्रेस ने विधायकों को बचाने के लिए उनको गुप्त स्थान पर ले गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपने नेताओं के टूटने से बचाने के लिए 10 विधायकों को राजकोट के एक रिसोर्ट में रखा गया है.
बता दें कि शंकर सिंह वाघेला के कांग्रेस छोड़ने के साथ उनके पाले में जाने वाले 22 विधायकों के कांग्रेस छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. इसमें से बलवंत सिंह राजपूत, तेजश्री पटेल और पीसी पटेल पहले ही हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थान लिया है. आज भी दो विधायकों ने कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया.
जिसके बाद कांग्रेस अब बचे विधायकों को बचाने में जुटी हुई है. हालांकि, जिन विधायकों को रिसोर्ट में रखा गया है उनमें जसदन से विधायक भोला भाई भी शामिल थे लेकिन वे मौका देखते ही वहां से भागने में कामयाब रहे. इससे पहले कांग्रेस ने पत्रकारों के सामने विधायकों की परेड भी कराई.
विधायकों के को गुप्त जगह रखने के पीछे राज्यसभा चुनाव को मुख्य वजह बताया जा रहा है. कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी के निजी सचिव अहमद पटेल ने राज्यसभा में उम्मीदवारी की है. इसी साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं.
गुजरात कांग्रेस ने अपने विधायकों के टूटने के पीछे सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के लिए करोड़ों का ऑफर दिया जा रहा है.