Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अहंकार में जीती है RJD, मैंने जो किया बिहार के लिए किया : नीतीश कुमार

अहंकार में जीती है RJD, मैंने जो किया बिहार के लिए किया : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के तीखे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया बिहार के लिए किया. नीतीश कुमार ने कहा, 'मैंने जो कुछ भी किया बिहार के लिए किया. बिहार की भलाई के लिए किया.'

Advertisement
  • July 28, 2017 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के तीखे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया बिहार के लिए किया. नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैंने जो कुछ भी किया बिहार के लिए किया. बिहार की भलाई के लिए किया.’
 
उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी की हर बात का जवाब दूंगा. आरजेडी अहंकार में जीती है. आज जुम्मे का दिन है और मैं कोई अड़चन नहीं चाहता हूं. मैंने जो कुछ भी किया बिहार के लिए किया. राजनीति मैंने पैसा बचाने के लिए नहीं की है. मुझे धर्मनिरपेक्षता का पाठ ना पढ़ाया जाए.’
 
 
बता दें कि बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अग्निपरीक्षा पास करते हुए विश्वासमत जीत लिया है. उन्होंने आज 11 बजे स्पीकर के सामने विश्वासमत का प्रस्ताव पेश कर दिया था. नीतीश कुमार को 131 विधायकों के वोट मिले हैं जबकि बहुमत के लिए 122 वोटों की जरूरत होती है. वहीं विश्वासमत के विरोध में 108 वोट मिले हैं.
 
वहीं आज बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार के अंदर हिम्मत होती तो वह उन्हें बर्खास्त कर देते, लेकिन नीतीश कुमार उनके आत्मविश्वास से डर गए थे.
 
 
उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार के अंदर अगर हिम्मत थी तो मुझे बर्खास्त करते. वह मेरे विश्वास से डर गए थे. अब नीतीश की राजनीती खत्म हो गई है. उनका बिहार में कोई जनाधार ही नहीं है. पूरा देश जानता है कि बीजेपी के साथ सरकार बनाना प्री प्लान था. अपनी छवि बनाने के लिए नीतीश कुमार ने नाटक किया.’

Tags

Advertisement