मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायक राज पुरोहित और MIM के विधायक वारिस पठान आपस मे भिड़े. दोनों के बीच वन्देमातरम मुद्दे पर जमकर बहस हुई.
महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायक राज पुरोहित और MIM के विधायक वारिस पठान ने आपस में भिड़ते हुए जमकर हंगामा किया. इस बीच दोनों ने नारेबाजी भी की. इस दौरान वारिश पाठन जमीन पर बैठ गए और कहने लगे हम वंदेमातरम नही बोलेगे.
दरअसल, बीजेपी के विधायक राज पुरोहित ने कहा कि अगर इस देश मे रहना होगा तो वंदेमातरम कहना होगा. पुरोहित ने आगे यह भी कहा कि हम मांग कर रहे है कि MIM पार्टी का रजिस्ट्रेशन रदद् किया जाए. इसके साथ ही MIM के विधायक वारिस पठान की सदस्यता भी रद्द होनी चाहिए , जो वंदेमातरम नहीं बोलगे वो पाकिस्तान जाएं.
वही MIM के विधायक वारिस पठान ने कहा कि हम किसी के दवाब में नही बोलेगे, हमारा देश है , हम वन्देमातरम नही बोलेगे. इसके अलावा कांग्रेस के विधायक असलम खान ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुरोहित कह रहे हैं कि पाकिस्तान चले जाओ, वो क्या भारत को खरीद लिए है.