तेजस्वी के आरोपों पर बोले नंद किशोर- करोड़ों का मालिक कैसे बन गया बिना मूंछ वाला ?

बिहार विधानसभा में आज आरजेडी नेताओं के जोरदार हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया. वहीं आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के ऊपर जोरदार हमला भी किया. तेजस्वी के आरोपों का जवाब विधानसभा में बीजेपी नेता नंद किशोर ने दिया है.

Advertisement
तेजस्वी के आरोपों पर बोले नंद किशोर- करोड़ों का मालिक कैसे बन गया बिना मूंछ वाला ?

Admin

  • July 28, 2017 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : बिहार विधानसभा में आज आरजेडी नेताओं के जोरदार हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया. वहीं आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के ऊपर जोरदार हमला भी किया. तेजस्वी के आरोपों का जवाब विधानसभा में बीजेपी नेता नंद किशोर ने दिया है.
 
नंद किशोर ने कहा है कि बिना मूंछ वाले तेजस्वी करोड़ों की संपत्ति के मालिक कैसे बन गए. उन्होंने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि वह अभी नए-नए नेता प्रतिपक्ष बने हैं इसलिए उन्हें अभी बातें सुनना चाहिए और सीखना चाहिए.
 
यहां पढ़ें क्या बोले नंद किशोर यादव-
 
– कुर्सी जाने का गम साफ दिख रहा है तेजस्वी के चेहरे पर
– आज युवा इसलिए दुखी नहीं हैं कि 28 साल के एक नौजवान के साथ क्या हुआ. आज युवा इसलिए दुखी हैं कि एक बिना मूंछ वाला करोड़ों का मालिक कैसे बन गया ?
– लालू को अगर पुत्र मोह नहीं होता तो आज अब्दुल बारी सिद्दकी उप मुख्यमंत्री होते
– नीतीश कुमार अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते हैं. यही कारण था कि नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ा था और आज आरजेडी का साथ छोड़ दिया
– जब नीतीश कुमार ने इस्तीफा नहीं मांगा तो लालू ने कैसे बयान दिया कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देगा
– गरीब को लग रहा है चपरासी के फ्लैट में रहने वाला परिवार हज़ारों करोड़ का मालिक बन गया
– अपने परिवार के चरित्र से बाहर नहीं निकल पाए तेजस्वी
– भ्रष्टाचार और लूट के चरित्र से बाहर आएं तेजस्वी
– आरजेडी के लोग जादू-टोना जानते हैं
– एक नौजवान से हमने उम्मीद की थी कि वो अच्छा काम करेगा, लेकिन तेजस्वी अपने परिवार के चरित्र से बाहर नहीं निकल पाए. भ्रष्टाचार और लूटने के चरित्र से बाहर नही आए तेजस्वी
 
बता दें कि तेजस्वी ने आज बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था, ‘नीतीश कुमार के अंदर अगर हिम्मत थी तो मुझे बर्खास्त करते. वह मेरे विश्वास से डर गए थे. अब नीतीश की राजनीती खत्म हो गई है. उनका बिहार में कोई जनाधार ही नहीं है. पूरा देश जानता है कि बीजेपी के साथ सरकार बनाना प्री प्लान था. अपनी छवि बनाने के लिए नीतीश कुमार ने नाटक किया.’
 
वहीं आरजेडी नेता सदानंद ने भी कहा कि नीतीश कुमार आज उन लोगों की गोद में चले गए हैं जिनका वह कभी विरोध किया करते थे, इससे बड़ा दुख होता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से जुड़ने की पहले से प्लानिंग चल रही थी, अचानक से कोई बात नहीं हुई.
 
‘तेजस्वी आपको जनादेश भ्रष्टाचार के लिए नहीं मिला था’
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि उन्हें जनादेश भ्रष्टाचार करने के लिए नहीं मिला था. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार को जब लगा कि आरजेडी के साथ भष्टाचार पर अंकुश लगाने में परेशानी हो रही थी तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला लिया.’
 

Tags

Advertisement